- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मुख्यालय से नदारद स्वास्थ्य अधिकारी...
मुख्यालय से नदारद स्वास्थ्य अधिकारी का मकान भत्ता बंद
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यालय से नदारद जिप के एक स्वास्थ्य अधिकारी के मकान भत्ता की कटौती कर दी गई है। उपाध्यक्ष तथा स्वास्थ्य समिति सभापति कुंदा राऊत ने गत महीने समिति की बैठक में मुख्यालय में नहीं रहने वाले कर्मचारियों का मकान भत्ता कटौती के निर्देश दिए थे। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभाग के विविध कार्यों का जायजा लिया गया। इस दरमियान सभापति ने तहसील स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यालय में नहीं रहनेवाले कर्मचारियों की 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
पेयजल के 56 नमूने दूषित : बरसात के मौसम में दूषित पानी पीने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। संभावित खतरे से बचने के लिए जुलाई महीने में 1125 पानी के नमूने प्रादेशिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला व लघु प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए। उसमें से 56 नमूने दूषित पाए जाने की बैठक में विभाग ने जानकारी दी। जुलाई महीने में जिले में कीटजन्य तथा जलजन्य बीमारी का एक भी मरीज नहीं मिलने की मलेरिया विभाग की ओर से जानकारी दी गई।
12 ग्रापं को स्वच्छता का हरा कार्ड : मानसून पश्चात स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट अनुसार 1 अप्रैल से 31 जुलाई इस अवधि में 12 ग्राम पंचायतों को पीले कार्ड दिए गए थे। स्थिति सुधारने पर पीले कार्ड को हरे कार्ड में परिवर्तित करने की संबंधित गटविकास अधिकारियों को लिखित सूचना देने के स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। राष्ट्रीय नेत्ररोग अधंत्व निवारण कार्यक्रम अंतर्गत अगस्त माह में 16 जगह मोतीबिंदू शल्यक्रिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ग्रामीणों से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया है। बैठक में समिति सदस्य अरुण हटवार, रश्मि कोटगुले, मनीषा फेंडर, पुष्पा चाफले, कविता साखरवाड़े, शालिनी देशमुख, नीलिमा उइके उपस्थित थे।
Created On :   11 Aug 2023 11:32 AM IST