अनंत जैन धोखाधड़ी मामला : पुलिस के पैंतरे से इनकम टैक्स हैरान, अब तक साझा नहीं की जानकारी

अनंत जैन धोखाधड़ी मामला : पुलिस के पैंतरे से इनकम टैक्स हैरान, अब तक साझा नहीं की जानकारी
कई हाईप्रोफाइल लोग जुड़े होने की चर्चा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चर्चित अनंत उर्फ सोंटू जैन धोखाधड़ी मामले में पुलिस के पैतरे से इनकम टैक्स हैरान है। साइबर अपराध के साथ ही टैक्स चोरी व ब्लैक मनी का शक जताया जा रहा है। टैक्स चोरी व ब्लैक मनी के एंगल से इनकम टैक्स जांच करना चाहती है। इनकम टैक्स ने नागपुर पुलिस को पत्र लिखकर एफआईआर व मामले से जुड़ी जानकारी देने को कहा, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई प्रतिसाद नहीं देने से मामले को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। मामले की एफआईआर पब्लिक डोमेन में नहीं होने से भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले से कई हाईप्रोफाइल लोग जुड़े होने की चर्चा है।

पत्र का अब तक नहीं दिया जवाब : आरोपी सोंटू जैन फिलहाल दुबई में होने की खबर है। पुलिस को सोंटू जैन के गोंदिया स्थित मकान से करोड़ों की नगदी के अलावा सोना आैर चांदी के आभूषण भी मिले हैं। सोंटू जैन से जुड़े लोग नागपुर सहित देश के अलग-अलग शहरों में हैं। पुलिस ने जिस फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई की, वह भले ही पुलिस की नजर में पीड़ित हो, लेकिन इनकम टैक्स को कर चोरी व ब्लैक मनी का संदेह है। इनकम टैक्स ने नागपुर पुलिस को पत्र लिखकर एफआईआर व मामले से जुड़ी जानकारी मांगी है। पैसे के लेन देन में कौन-कौन जुड़े हैं, इसका पता इनकम टैक्स लगाना चाहती है। पुलिस के पैंतरे से इनकम टैक्स भी हैरान है। अमूमन पुलिस तुरंत जानकारी उपलब्ध कराती है, लेकिन इस मामले में इनकम टैक्स को बुरा अनुभव मिल रहा है।

मनी लॉड्रिंग का संदेह :मनी लॉड्रिंग की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) करती है। मनी लॉड्रिंग हुई या नहीं, यह इंकम टैक्स की जांच से स्पष्ट होता है। पैसे का लेन-देन हवाला के माध्यम से हुआ, तो मनी लॉड्रिंग होती है। इनकम टैक्स को जानकारी मिलने में जितने देरी होगी, उतना ही संदिग्धों को कहानी गढ़ने का ज्यादा मौका मिल सकता है। एफआईआर व अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इनकम टैक्स बेताब है।

Created On :   8 Aug 2023 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story