- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कृषि सेवा केंद्र संचालक से पुलिस ने...
कृषि सेवा केंद्र संचालक से पुलिस ने की मारपीट
डिजिटल डेस्क, रामटेक. नागपुर। रामटेक थाना क्षेत्र के नगरधन निवासी कृृृृषि सेवा केंद्र संचालक ने हफ्ता नहीं देने पर सट्टा-पट्टी मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। बताया गया कि, हफ्ता देने से इनकार करने पर उसे जबरन रामटेक पुलिस स्टेशन ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई करने की शिकायत पीड़ित ने उपविभागीय पुलिस अधिकारी अशित कांबले से की। साथ ही विधायक आशीष जायस्वाल से भी मिलकर उन्हें निवेदन सौंपा। हालांकि इस संदर्भ में रामटेक पुलिस स्टेशन में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। नगरधन निवासी कृषि सेवा केंद्र संचालक राकेश विजय गायधने ने पुलिस अधिकारी को सौंपे निवेदन में बताया कि, बुधवार 5 जुलाई को दोपहर करीब 3.30 बजे हेड कांस्टेबल गज्जू मोहरे और सिपाही हरपड़ कृषि सेवा केंद्र पहुंचे और कहा कि, -"तू सट्टा-पट्टी चलाता हैं और हफ्ता नहीं देता। साथ ही गाली-गलौज की। जब उनसे जांच करने के लिए कहा, तो मुझे पुलिस स्टेशन में ले गए। पश्चात पुलिस स्टेशन के पीछे पुलिस अधिकारी के कामकाज वाली इमारत में ले जाकर मारपीट कर छोड़ दिया। मारपीट से केंद्र संचालक की पीठ व कूल्हे में गंभीर चोट ली है। उन्होंने इन दोनांे पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है, इस पर सभी का ध्यान लगा हुआ है। मामले की शिकायत नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से भी करने की जानकारी पीड़ित राकेश गायधने ने दी है।
जहां पीटा वहां सीसीटीवी नहीं
रामटेक पुलिस स्टेशन की इमारत में सीसीटीवी है, लेकिन पुलिस स्टेशन के पीछे पुलिस निरीक्षक के अधीन कार्यरत अन्य पुलिस अधिकारियों की टेबलें हैं, लेकिन वहां सीसीटीवी नहीं हैं।
मेरे पास कोई शिकायत नहीं
घटना ने गुरुवार को तूल पकड़ने के बाद भी इस संबंध में रामटेक पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक ह्रदयनारायण यादव को पूछने पर बताया कि, इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं। न कोई शिकायत मिली और न ही निवेदन पहुंचा है। -ह्रदयनारायण यादव, पुलिस निरीक्षक,रामटेक पुलिस स्टेशन
Created On :   7 July 2023 12:49 PM IST