- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ‘इंडिया’ का हर नेता पीएम पद का...
‘इंडिया’ का हर नेता पीएम पद का दावेदार
डिजिटल डेस्क, नागपुर । ‘इंडिया’ में प्रत्येक पार्टी का नेता प्रधानमंत्री पद का दावेदार है। सभी को प्रधानमंत्री बनने की इच्छा है, लेकिन प्रधानमंत्री पद के नाम पर उनका एकमत होना संभव नहीं है, जिस कारण एनडीए को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। 2024 में मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे। यह दावा केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने किया। वे नागपुर विमानतल पर बात कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि इंडिया आघाड़ी निगेटिव आघाड़ी है। गलत पद्धति से यह आघाड़ी बनी है। मोदी के सामने इसका टिकना संभव नहीं है। इंडिया आघाड़ी में केजरीवाल जाएंगे कि नहीं यह बता पाना मुश्किल है। प्याज निर्यात पर केंद्र का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार किसानों के पक्ष में है। प्याज को अच्छे दाम िमलें, यह लंबे समय से मांग रही है।
हमें दो जगह मिले : महायुति में आरपीआई को दो जगह मिलेगी और वह चुनकर आते हैं, तो हमें राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता मिलेगी। इसलिए पार्टी को दो जगह देने की मांग हमारी है। आठवले ने कहा कि लोगों की मांग है कि मुझे शिर्डी से मौका मिले। इसलिए मेरी भी इच्छा है कि मुझे शिर्डी से उम्मीदवारी मिले।
Created On :   23 Aug 2023 11:56 AM IST