मेडिकल में बढ़ी त्वचा विकार के मरीजों की संख्या

मेडिकल में बढ़ी त्वचा विकार के मरीजों की संख्या
4 दिन मे 100 से अधिक एलर्जी के मरीज पहुंचे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में बढ़ते तापमान का असर शरीर पर होने लगा है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) के त्वचा रोग विभाग में त्वचा विकार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले 4 दिन में ही 100 से अधिक एलर्जी के मरीज उपचार कराने पहुंचे हैं।

एलर्जी के मरीजों की संख्या अधिक : गर्मी के दिनों में मौसमी बीमारियां पांव पसारने लगती हैं। इन दिनों अधिक तापमान के कारण त्वचा से संबंधित विविध बीमारियां होती हैं। मेडिकल के त्वचा रोग विभाग में हर रोज औसतन 250 मरीज विविध बीमारियों की जांच व उपचार करवाने के लिए आते हैं, लेकिन त्वचा रोग के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ओपीडी की संख्या औसतन 300 तक पहुंच गई है। चार दिनों में ही यहां सौ से अधिक मरीज गर्मी के कारण होने वाली एलर्जी से पीड़ित पाए गए हैं। त्वचा रोग विभाग के सूत्रों ने बताया कि गर्मियों में त्वचा पर कई तरह के असर होते हैं। हर साल यह मरीज मार्च महीने में बढ़ते थे, लेकिन इस बार मई की शुरुआत तक संख्या बढ़ी है।

इन बीमारियों का खतरा : एलर्जी के अलावा फंगल इन्फेक्शन, स्केबिज, दाद, खाज, खुजली, सनबर्न, ड्रायनेस, घमौरियां, लाल चकत्ते जैसी समस्याएं पैदा होती हैं। इनका समय पर उपचार नहीं कराने पर बढ़ती गर्मी के साथ अधिक असर होने लगता है। एलर्जी होने का प्रमुख कारण बदलती हुई लाइफ स्टाइल भी है। प्रदूषण, फास्ट फूड के कारण भी एलर्जी की होती है। सूर्य की तेज किरणाें से सनबर्न होता है। इससे चेहरा, गर्दन व शरीर के अन्य खुले हिस्से पर लाल चकत्ते और बाद में काला निशान होने लगता है। कपड़े व बिस्तर शेयरिंग के कारण स्केबिज की समस्या होती है। गर्मी के दिनों में स्कीन टाइट कपड़े पहनने से पसीना अधिक निकलता है। इससे दाद, खुजली आदि की समस्या होती है। इन दिनों में स्वच्छता के अभाव में जल्दी त्वचा रोग होता है। शरीर में पानी की कमी होने से त्वचा सूखने लगती है। तुरंत उपचार नहीं करवाने पर बाद में लंबे समय तक इलाज करवाना पड़ता है।

तुरंत उपचार करवाएं : तापमान बढ़ते ही एलर्जी व त्वचा से संबंधित दूसरी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है। कुछ मरीज अस्पताल जाने के बजाय खुद ही मेडिकल स्टोर्स से दवाएं लाकर उपचार करते हैं, जो हानिकारक है। अस्पताल में मरीजों की जांच कर उसे कौन सी बीमारी हुई है, उस आधार पर इलाज किया जाता है। त्वचा की एलर्जी वालों को गर्मी में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। किसी भी तरह का त्वचा विकार होने पर तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाना चाहिए, ताकि समय पर उपचार किया जा सके। मेडिकल के त्वचा रोग विभाग में जांच व उपचार की सभी सुविधाएं हैं। - डॉ. जयेश मुखी, विभाग प्रमुख, त्वचा रोग विभाग मेडिकल

Created On :   16 May 2023 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story