अब मराठी में भी होगी एमबीए की पढ़ाई

अब मराठी में भी होगी एमबीए की पढ़ाई
प्रदेश में पहली बार काटोल के कॉलेज में शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नई शिक्षा नीति के तहत क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई को बढ़ावा दिया गया है। विद्यार्थी किस भी अन्य माध्यम की अपेक्षा अपनी मातृभाषा में सर्वोत्तम पढ़ाई कर सकते हैं, इसी उद्देश्य के साथ अब काटोल स्थित नबीरा म ननहाविद्यालय ने मराठी माध्यम में भी एमबीए की पढ़ाई करवाने का फैसला लिया है। इसी शैक्षणिक सत्र से इस पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इसके पूर्व नागपुर के कुछ पॉलिटेक्निक कॉलेजों ने भी मराठी माध्यम में पढ़ाई का विकल्प विद्यार्थियों को दिया था, लेकिन एमबीए में मराठी का विकल्प देने का यह प्रदेश में पहला मामला है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार बीते अनेक वर्षों से वे अंग्रेजी में यह पाठ्यक्रम पढ़ा रहे थे, लेकिन मैनेजमेंट स्टडीज विभाग ने ऐसा विचार किया कि क्यों न नई शिक्षा नीति में मौजूद प्रावधानों के अनुसार मराठी माध्यम में एमबीए शुरू किया जाए, ताकि विद्यार्थी अपनी ही मातृभाषा में पाठ्यक्रम की

Created On :   25 July 2023 10:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story