सड़क के लिए नागरिकों ने चंदा इकट्ठा किया

सड़क के लिए नागरिकों ने चंदा इकट्ठा किया
10 वर्षों से कर रहे मांग, नहीं दिया किसी ने ध्यान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। करीब 10 वर्ष से उत्तर नागपुर के उप्पलवाड़ी पोस्ट ऑफिस गुरुनानक कॉलेज मार्ग पर पक्की सड़क की मांग कर रहे स्थानीय नागरिकों की प्रशासन से उम्मीद टूट चुकी है। यही कारण है कि अब क्षेत्रीय लोगों ने उक्त मार्ग पर पक्की सड़क निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। यहां के युवा वर्ग ने आसपास के निवासियों व वाहन चालकों से चंदा इकट्ठा किया। मैत्री कॉलोनी एकता समिति के सदस्यों ने दैनिक भास्कर को बताया कि उन्हें जब यह पता चला है कि इस सड़क के निर्माण के लिए शहर प्रशासन के पास फंड उपलब्ध नहीं है, तो उन्होंने चंदा मांगकर फंड इकट्ठा करने का निर्णय लिया। चंदे से जमा यह रकम जिलाधिकारी के सुपुर्द कर उनसे सड़क निर्माण की मांग करने की मंशा इन युवाओं ने जताई, साथ ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपकर शीघ्रताशीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है।

प्रशासन के खिलाफ भीड़ ने किया प्रदर्शन

बारिश की वजह से मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे तैयार हो गए हैं, जिनमें लबालब पानी भरा हुआ है। सड़क का करीब दो किमी का हिस्सा कीचड़, गंदगी व गड्ढों से पटा हुआ है। इस मार्ग पर आवागमन में वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। पक्की सड़क बनाने की मांग को लेकर विगत करीब 4 दिन से इलाके के लोग प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को भी यहां जमा भीड़ ने सड़क बनाने की पुरजोर मांग करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में रवि सिंह, गोरखनाथ भेले, दिलीप उंदीरवाड़े, दामोदर रामटेके, अशोक भैसारे, रतन मौर्य, अविनाश साखरे, प्रमोद जनबंधु आदि का प्रमुखता से समावेश था।

Created On :   20 July 2023 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story