वारदात को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी, पुलिस ने बाइक, माउजर व 2 जिंदा कारतूस के साथ दबोचा

वारदात को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी,  पुलिस ने बाइक, माउजर व 2 जिंदा कारतूस के साथ दबोचा
कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,खापरखेड़ा (नागपुर)। बाइक पर माउजर व दो जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले दबोच लिया। आरोपी सुरेश बिजाधर प्रजापति (35), सिल्लेवाड़ा निवासी है। आरोपी से माउजर, दो जिंदा कारतूस व बाइक सहित करीब 57 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई की।

गुप्त सूचना पर नाकाबंदी कर पकड़ा : क्राइम ब्रांच की टीम गत 8 मई को खापरखेड़ा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि, सिल्लेवाड़ा में रहने वाला सुरेश प्रजापति अपने पास माउजर रखता है। वह बाइक पर घूम रहा है और किसी वारदात की फिराक में है। पुलिस ने नाकाबंदी कर सुरेश प्रजापति को रोका। उसकी तलाशी लेने पर एक माउजर और दो जिंदा कारतूस मिले। आरोपी से माउजर का लाइसेंस मांगने पर उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले।

आरोपी से माऊजर व दो जिंदा कारतूस (कीमत 40 हजार रुपए) और 15 हजार की बाइक सहित 57 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी को खापरखेड़ा थाने में धारा 3, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में परिमंडल पुलिस अधीक्षक अनिल म्हस्के, उपअधीक्षक राहुल झालटे, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल राऊत, हवलदार विनोद काले, नाना राऊत, इकबाल शेख, पुलिस नायब वीरू नरड़, मोनू शुक्ला ने कार्रवाई की।

Created On :   10 May 2023 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story