छापा मारकर पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को दबोचा

छापा मारकर पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को दबोचा
जुआ अड्‌डे से माल बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर दर्जनभर जुआरियों को रंगेहाथ धर दबोचा। कार्रवाई क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-4 की टीम ने की। इमामवाड़ा थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से नकदी, मोबाइल, ताश पत्ते और अन्य सामग्री जब्त की गई है।

रंगेहाथ पकड़े गए आरोपी : जुआरियों में आरोपी सुनील राजकुमार सचदेव (37), दयाल नगर, वर्धा, भारत प्रकाश निमजे (26), प्रेम नगर, हेमंत सुभाष निमजे (30), इमरान अहमद कमर इरफान कमर (33), दोनों टिमकी, मो. रिजवान मो. हनीफ (37), हिवरी ले-आउट, वर्धमान नगर, राकेश हीरालाल मेश्राम (26), बीड़ीपेठ, मुकेश तिलक मौंदेकर (36), बस्तरवाड़ी, प्रेम नगर, प्रफुल मुरलीधर मौंदेकर (26), पांचपावली, लोकेश व्यासजी निनावे (30), गुलशन नगर, हेमंत उर्फ सोनू किसन कुकरेजा (36), शांति नगर, पंकज ओमप्रकाश उमरेड़कर (26), शोभाखेत, पांचपावली और राकेश हरिभाऊ अवचट, सिरसपेठ निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

मौका मिलते ही संचालक भाग खड़ा हुआ : कार्रवाई होते ही जुआ अड्डा संचालक हरीश उर्फ मादी बबनराव पराते (30), शांति नगर निवासी मौका देखकर भाग निकला। पुलिस को गुप्त सूचना िमली थी कि, हरीश उर्फ मादी नामक व्यक्ति ने राकेश अवचट के सिरसपेठ स्थित मकान में दूसरी मंजिल पर किराए से कमरा लिया है और वहां जुआ अड्डा चला रहा है। पुलिस ने मकान को घेर लिया और कार्रवाई की। पुलिस ने 24 हजार 400 रुपए नकद,11 मोबाइल समेत 1 लाख 46 हजार रुपए का माल जब्त किया है। सहायक निरीक्षक अरविंद शिंदे, उपनिरीक्षक अविनाश जायभाये, सुनील ठवकर, पुरुषोत्तम कालमेघ, देवेंद्र नवघरे, दीपक चोले और श्रीकांत मारवाड़े ने कार्रवाई की।

Created On :   19 July 2023 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story