- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पारदर्शी होगी पुलिस भर्ती प्रक्रिया...
पदभर्ती: पारदर्शी होगी पुलिस भर्ती प्रक्रिया ,तैयारी पूरी, किन्नरों ने भी किया आवेदन
- पुलिस आयुक्त ने पत्र परिषद में दी जानकारी
- भर्ती में इस बार 10 तृतीयपंथी उम्मीदवारों ने किया आवेदन
- स्टेरॉयड का उपयोग किया तो होगी कानूनी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर । पुलिस भर्ती प्रक्रिया 19 जून से शुरू होने वाली है। पुलिस मुख्यालय के मैदान पर पूरी तैयारी की जा चुकी है। पुलिस भर्ती पूरी तरह पारदर्शी होगी। पहले शारीरिक जांच परीक्षा होगी। भर्ती प्रक्रिया के दौरान स्टेरॉयड (उत्तेजक) का उपयोग करके पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी सह पुलिस आयुक्त अश्वती दोरजे, अपर पुलिस आयुक्त संजय पाटील को सौंपी गई है। यह जानकारी पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्रकुमार सिंगल ने सोमवार को पुलिस भवन में आयोजित पत्र परिषद में दी।
उन्होंने कहा कि, उम्मीदवार किसी भी तरह के बहकावे या लालच में न आएं। अगर कोई लालच देता है, तो उसकी तत्काल शिकायत करें। सुबह और शाम, दो चरण में शारीरिक जांच परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया है। पुलिस भर्ती में 2 पुलिस उपायुक्त, 3 सहायक पुलिस आयुक्त, 46 पुलिस निरीक्षक व सहायक पुलिस निरीक्षक के अलावा 261 पुलिस हवलदार और 55 मंत्रालयीन कर्मचारी रहेंगे। विशेषत: शारीरिक जांच परीक्षा सुबह 5 से 9 बजे तक होगी। शाम 5 बजे बाकी उम्मीदवारों की शारीरिक जांच परीक्षा होगी। वैद्यकीय अधिकारियों का दल भर्ती के समय तैनात रहेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उम्मीदवारों को मदद मिल सके। भर्ती प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को कोई शंका या शिकायत होने पर उनके लिए शिकायत पेटी रखी जाएगी। उम्मीदवार बिना घबराए शिकायत कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती : पुलिस विभाग में जिन पदों पर भर्ती की जाने वाली है, उसमें पुलिस सिपाही, चालक, बैंड्समैन, सशस्त्र पुलिस सिपाही, जेल विभाग सिपाही के विविध पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे। आवेदन करने वाले उम्मीदवार एक ही दिन शारीरिक व मैदानी जांच परीक्षा के लिए भीड़ न लगाएं, इसका ध्यान रखा गया है। दोनों जांच परीक्षा में करीब 4 दिन का अंतर रहेगा। उम्मीदवारों को जांच परीक्षा के समय लिखित जानकारी देना आवश्यक है। पत्र परिषद में सहपुलिस आयुक्त अश्वती दोरजे, अपर पुलिस आयुक्त संजय पाटील, पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम, गोरख भामरे, श्वेता खेड़कर आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस आयुक्तालय में 347 पदों के लिए भर्ती : शहर पुलिस आयुक्तालय में 347 पदों की भर्ती होगी। इसके लिए करीब 29 हजार 987 अावेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 22 हजार 269, पुरुष और 7 हजार 713 महिला उम्मीदवारों के आवेदन शामिल हैं। 5 तृतीयपंथी उम्मीदवारों ने भी आवेदन फार्म भरा है। इसके अलावा 255 कारागृह सिपाही पदों के लिए भर्ती होगी। इन पदों के लिए 55 हजार 297 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 39 हजार 674 पुरुष और 15 हजार 618 महिला उम्मीदवारों के आवेदन शामिल हैं। 5 तृतीयपंथी उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस तरह शहर पुलिस और जेल पुलिस भर्ती में इस बार 10 तृतीयपंथी उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
ग्रामीण पुलिस में 129 पदों पर भर्ती : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार के मार्गदर्शन में 129 पदों पर पुलिस भर्ती होगी, जिसमें उम्मीदवार शहर और ग्रामीण क्षेत्र में एक ही पद की भर्ती के लिए अलग-अलग आवेदन करते हैं। इस बार 19 जून से ग्रामीण पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 129 पदों के लिए 14,274 अावेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 10,394 पुरुषों और 3,880 आवेदन महिलाओं हैं। सुबह करीब 5 बजे भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। सभी उम्मीदवार ग्रामीण पुलिस मुख्यालय, टेका नाका, नागपुर में उपस्थित रहें।
Created On :   18 Jun 2024 1:36 PM IST