नए कामठी थाने को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

नए कामठी थाने को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
पारिवारिक कलह से है परेशान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नई कामठी थाने को बम से उड़ाने की धमकी के पुलिस सतर्क हुई और तुरंत आरोपी को दबोच लिया। प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। बाद में सूचना पत्र देकर उसे छोड़ दिया गया।

घरेलू कारणों से त्रस्त : पुलिस सूत्रों के अनुसार, गणेश ले-आउट, कामठी निवासी आरोपी मुकेश मुन्नालाल बागडे (47) घरेलू कारणों से त्रस्त है। इसी तनाव के चलते 7 अगस्त की रात पौने नौ बजे उसने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन किया और नई कामठी थाने को बम से उड़ाने की धमकी दी। पूर्व में भी शहर पुलिस को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जो कि अफवाह निकलीं।

बस स्टैंड परिसर से दबोचा : इस धमकी को भी अफवाह समझा जा रहा था, लेकिन पुलिस जोखिम नहीं उठाना चाहती थी। बरामद मोबाइल नंबर के आधार पर कुछ देर बाद ही आरोपी मुकेश को बीट मार्शल अभिजीत राउत ने स्थानीय बस स्टैंड परिसर के पास से दबोच लिया। प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। परिजनों को भी थाने बुलाया गया था। उसके बाद सूचना पत्र देकर आरोपी को छोड़ दिया गया है।

Created On :   10 Aug 2023 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story