विकास: पारडी पुल : कलमना मार्केट, भंडारा रोड व इतवारी तक पुल का उद्घाटन शीघ्र

पारडी पुल : कलमना मार्केट, भंडारा रोड व इतवारी तक पुल का उद्घाटन शीघ्र
7 वर्ष से इलाके की यातायात व्यवस्था चरमराई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारडी उड़ान पुल अब तक पूर्ण रूप से बनकर तैयार नहीं हुआ है, लेकिन खुशखबर है कि इस पुल का कलमना मार्केट, भंडारा रोड व इतवारी को जोड़ने वाला हिस्सा लगभग बनकर तैयार हो चुका है। सूत्रों के अनुसार आगामी 8-10 दिनों में पुल का उद्घाटन समारोह संपन्न होगा तथा इसे आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में पारडी उड़ान पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया था। जून 2016 में गेनॉन डंकर्ले एंड कंपनी लि. व मेसर्स एसएमएस इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. द्वारा संयुक्त रूप से निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस प्रकल्प की लागत 649 करोड़ रुपए है जिसमें से 448.28 करोड़ रुपए सिविल कंस्ट्रक्शन पर खर्च किए जा रहे हैं।

एनएचएआई के प्रकल्प निदेशक श्रीराम मिश्रा द्वारा 36 माह में प्रकल्प पूर्ण करने का दावा किया गया था। यह भी कहा गया था कि मई-2023 तक भंडारा रोड, कलमना मार्केट व इतवारी तक पुलिया बनकर तैयार होगी। इसमें भी करीब 4 माह का विलंब हुआ है। एचबी टाउन से मानेवाड़ा चौक तक पुल का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हुआ। इसका कारण जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण न होना है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुल का 79 फीसदी निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। शेष 21 फीसदी कार्य पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित नहीं है। इस निर्माण कार्य के कारण पिछले 7 वर्ष से इलाके की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। निर्माणकार्य से नागरिकों को परेशानी हो रही है। सड़क दुर्घटनाएं, ट्रैफिक जाम, निर्माण कार्य से प्रदूषण आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य में प्रयुक्त वाहन, क्रेन व भारी-भरकम यंत्र सामग्री राह का रोड़ा बने हुए हैं।

Created On :   14 Sept 2023 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story