- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब 30 सितंबर से एक तरफ से खुलेगा...
समस्या से राहत: अब 30 सितंबर से एक तरफ से खुलेगा नागपुर का अंबाझरी पुल
- आधे हिस्से का निर्माणकार्य को 30 सितंबर तक बढ़ाया
- कछुआ गति से चल रहा निर्माण कार्य
- पीडब्ल्यूडी का हाईकोर्ट में हलफनामा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंबाझरी ओवरफ्लो के निर्माणाधीन पुल को लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने उच्च न्यायालय में हलफनामा दायर किया है। इस हलफनामें में पुल के आधे हिस्से का निर्माणकार्य को 30 सितंबर तक बढ़ाने की जानकारी दी गई है। लोकनिर्माण विभाग को इस हिस्से को 15 अगस्त तक पूरा करना था। पीडब्ल्यूडी की ओर से ट्रैफिक पुलिस से यातायात बंद करने की मंजूरी में देरी, पुल के समीप के बिजली के तारों का स्थलांतरण और परिसर के पेड़ों को हटाने में देरी की वजह बताया गया है।
हाइकोर्ट के निर्देश के बाद अंबाझरी पुल का निर्माणकार्य लोकनिर्माण विभाग कर रहा है। विभाग का दावा है कि 4 माह और 18 दिनों के भीतर पूरा कर एक तरफ के पुल को यातायात के लिए खोला जाएंगा। अधिकारियों का तर्क है कि पुल की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर 9 इंजीनियर्स की टीम का गठन किया गया है। इनमें एनआईटी, मनपा, सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों का समावेश है। वहीं दूसरी ओर परिसर के नागरिकों को डर है कि लोकनिर्माण विभाग के दावे और हड़बड़ी के चलते पुल की गुणवत्ता और सुरक्षा की अनदेखी हो रही है।
ऐसा हाेना है निर्माणकार्य : पिछले साल 23 सितंबर को अंबाझरी तालाब के ओवरफ्लो होने से शहर के अनेक इलाकों में तबाही मच गई थी। ऐसे में हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं की सुनवाई पर न्यायालय ने उपाययोजना तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया था। ऐसे में लोकनिर्माण विभाग क्रमांक 2 को ओवरफ्लो के पुल की ऊंचाई और चौड़ाई को बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। करीब 1.8 मीटर ऊंचे और 11 मीटर चौड़े पुल को 4.50 मीटर ऊंचा और 21 मीटर चौड़ा करने का काम चल रहा है। इस पुल के ऊंचा और चौड़ा होने से ओवरफ्लो का बहाव सुचारू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
4 माह 18 दिन में बनने वाला एकमात्र ब्रिज : करीब दो माह की देरी से ट्रैफिक पुलिस विभाग से हस्तातरण मिलने के चलते काम आरंभ करने में देरी हुई है। ऐसे में अब समयसीमा को बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया है। 3 माह 18 दिन में आधे हिस्से को तैयार करने के बाद 4 माह 18 दिनों में पूरे पुल को तैयार किया जाएंगा। शहर के इतिहास में पहली मर्तबा 4 माह 18 दिन में कोई ब्रिज तैयार होगा। - चंद्रशेखर गिरि, कार्यकारी अभियंता, लोकनिर्माण विभाग क्रमांक 2
Created On :   28 Aug 2024 5:20 PM IST