ऑक्शन हॉल में छत से टपक रहा पानी, भीगी मिर्च

ऑक्शन हॉल में छत से टपक रहा पानी, भीगी मिर्च
  • मार्केट में जगह-जगह कीचड़ और गंदगी
  • बारिश ने कलमना कृषि उत्पन्न बाजार समिति की खोली पोल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कलमना बाजार की मंडियों में अव्यवस्था का आलम है। बारिश ने कृषि उत्पन्न बाजार समिति की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। मार्केट में किसानों, आढ़तिया और व्यापारियों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है। कलमना सब्जी मार्केट में इन दिनों जगह-जगह बारिश का पानी जमा है। सब्जी बाजार में तो हालात बहुत खराब है। मार्केट के अॉक्शन हॉल के सामने पानी जमा हो चुका है। वहां खड़ा रहना तक मुश्किल हो चुका है। यही हाल मिर्च मार्केट, आलू-प्याज मार्केट, फ्रूट मार्केट में भी है। वर्षों से चली आ रही इस समस्या का समाधान एपीएमसी इस साल भी नहीं निकाल पाई है। मार्केट में जगह-जगह कीचड़ और गंदगी पसरी हुई है।

दुकानों के सामने गटर का पानी

मिर्च बाजार में बाजार समिति ने पानी निकासी के लिए डाली गटर लाइन चोक हो गई है। गटर के ढक्कन के ऊपर से गंदा पानी दुकानों के सामने बह रहा है। व्यापारियों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। व्यापारियों ने बताया कि, नई कमेटी का गठन हुए 2 साल हो रहे हैं, लेकिन अब भी रूके हुए विकास कार्य शुरू नहीं हुए हैं। कुछ माह पूर्व मार्केट के एक ऑक्शन हाॅल में आग लग गई थी, जिससे हॉल की छत पूरी तरह से टूट गई थी। बाजार समिति ने ऑक्शन हॉल की छत पर ताड़पत्री डाल दी। अब ताड़पत्री से बारिश का पानी टपक रहा है, जिससे हॉल में रखी मिर्च भीग रही है।

बदबू और गंदगी से बुरा हाल

यही हाल सब्जी मार्केट का है। यहां जमे बारिश के पानी से बदबू आ रही है। इससे आढ़तियाें के साथ ही बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले व्यापारियों के भी बुरेहाल हैं। कुछ दिन पहले ही सब्जी मार्केट के रोड की मरम्मत करने की मांग बाजार समिति से की गई थी, लेकिन समिति के पदाधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

Created On :   28 Jun 2023 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story