एसटी बसों के ड्राइवर केबिन भी टपकने लगे

एसटी बसों के ड्राइवर केबिन भी टपकने लगे
हादसे का बना रहता है डर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी महामंडल की बसों में सुरक्षा की गारंटी दी जाती है, लेकिन वर्तमान स्थिति में इसकी हालत कुछ और ही बयां कर रही है। बारिश अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन अभी से बसें टपकने लगी हैं। केवल यात्रियों की सीट पर नहीं, बल्कि ड्राइवर के केबिन भी टपक रहे हैं। ऐसी स्थिति से एक ओर यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर ड्राइवर का ध्यान भटकने के कारण हादसे की आशंका भी बन रही है।

कई बसों की हालत खराब

रेलवे की तरह सुविधाजनक सफर के लिए यात्री एसटी बसों की ओर रूख करते हैं। बड़े शहरों से लेकर छोटे-छोटे गांव तक यही बसें यात्रियों को पहुंचाने का काम करते हैं। ऐसे में बसें पूरी तरह से सुविधाजनक होना अपेक्षित है। लेकिन वर्तमान स्थिति में कई बसों की हालत खराब हुई है, जिसमें नागपुर विभाग में ही 25 से ज्यादा बसें वर्कशॉप में पड़ी हैं। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा बसें विभिन्न दिशाओं में फेल होकर पड़ी हैं। इसके अलावा जो बसें रास्ते पर दौड़ रही हैं, उन्हें भी पूरी तरह से फिट नहीं माना जा सकता है। इन बसों की हालत की पोल बारिश की बूंदे खोल रही है। मूसलाधार बारिश में बसें जब चलती है, तो भीतर पानी टपकने लगता है। यात्रियों को गीला होते हुए सफर करना पड़ता है। यह समस्या बहुत पहले से चली आ रही है। हाल ही में एक वाकया इसी तरह का सामने आया है। नागपुर से यवतमाल की ओर जाने वाली बस में ड्राइवर का केबिन इस कदर टपक रहा था कि, उसे गाड़ी चलाते हुए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अभी विदर्भ में बारिश ठीक से शुरू भी नहीं हुई है, आने वाले समय का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Created On :   7 July 2023 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story