रिवर्स गियर फेल , शिवशाही को देना पड़ा धक्का

रिवर्स गियर फेल , शिवशाही को देना पड़ा धक्का
एसटी बसों के खराब होने का सिलसिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर से अमरावती के लिए निकली एक एसटी बस का बीच सफर में ही रिवर्स गियर फेल हो गया। जानकारी के अनुसार, बस क्रमांक एमएच 09 ईएम 1871 गुरुवार की दोपहर में यात्रियों को लेकर अमरावती के लिए निकली थी। यहां से निकलने तक स्थिति ठीक थी। कारंजा में एक होटल के सामने बस रुकी। चाय-पानी के बाद जब ड्राइवर ने बस को पीछे करने के लिए रिवर्स गियर लगाया तो सफलता नहीं मिली। इसके बाद कुछ यात्री व नीचे बैठे लोगों की मदद से बस को धक्का दिया गया। किसी तरह बस रोड पर आ सकी। आगे तडेगांव के पास फिर वही हाल हुआ। यहां संकरी जगह रहने से बस को पीछे लाना संभव नहीं हो रहा था, जबकि आगे बस स्टैंड का काम हो रहा था। आखिरकार बस के यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट किया गया। बस को वहीं छोड़ दिया गया।सूत्रों की माने तो बसों के रख-रखाव आदि की जानकारी के लिए बुधवार को मुंबई से अधिकारी आए थे। कई कर्मचारी व अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। बावजूद इसके एसटी बसों के खराब होने का सिलसिला खत्म होते नहीं दिख रहा है।

Created On :   21 July 2023 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story