कार्रवाई: पुलिस ने रेत से भरे हुए 7 टिप्पर पकड़े

पुलिस ने रेत से भरे हुए 7 टिप्पर पकड़े
विशेष दस्ते ने लाखों का माल किया जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेत तस्करों पर ग्रामीण पुलिस ने शिकंजा कसा है। रेत से भरे हुए 7 टिप्पर पकड़े गए हैं। नरखेड़ थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से लाखों रुपए का माल जब्त किया गया है। रेत तस्करी रोकने के लिए नागपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने विशेष दस्ते का गठन किया है। रविवार को तड़के यह दस्ता काटोल तहसील के नरखेड़ थाने की सीमा पर गश्त लगा था। इस दौरान दस्ते को गुप्त जानकारी मिली कि, कुछ लोग टिप्परों से रेत की तस्करी कर रहे हैं। इसे गंभीरता से लेकर पुलिस ने जाल बिछाया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।

पकड़े गए आरोपी और टिप्पर : कार्रवाई के दौरान टिप्पर क्र.-एम.एच.-40-बी.एल.-0502 का चालक शेषराव खंडाते (36), काटोल तहसील का मेटपांजरा, टिप्पर क्र. एम.एच.-40-बी.जी.-4245 का चालक मयूर चचाणेे (24), काटोल तहसील का झिल्पी निवासी, टिप्पर क्र.-एम.एच.-40-सी.एम.-8539 का चालक शंकर वरठी (34), मोहगांव भदाड़े, टिप्पर क्र.-एम.एच.-40-बी.एल.-2122 का चालक विजय टेकाम (24), सिर्सिवाड़ी, टिप्पर क्र.-एम.पी.-28-एच.-2777 का चालक संजय सलाम (37), मेटपांजरा निवासी, टिप्पर क्र.-एम.एच.-40-बी.एल.-3120 का चालक िकशोर खराेले (25), दावसा और टिप्पर क्र.-एम.एच.-40-सी.एम.-4245 का चालक महेेंद्र राऊत, झिल्पी निवासी को पकड़ा गया है।

माल व वाहन सहित 25 लाख का माल जब्त : पड़ताल करने पर पता चला कि, आरोपी चालकों के पास रेत से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। बिना रॉयल्टी के वह रेत की चोरी कर सरकार का राजस्व डुबा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 96 हजार रुपए की 28 ब्रॉस रेत और टिप्पर, ऐसे कुल 25 लाख 396 रुपए का माल जब्त िकया गया है। दो दिन पहले भी पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई की थी। कहा जा रहा है कि, सिर्फ चालक ही पुलिस के कार्रवाई का निशाना होते है, लेकिन जिनके इशारों पर यह लोग काम करते हैं वह पुलिस के शिकंजे से बच निकलते हैं। कार्रवाई को लेकर कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। प्रकरण दर्ज िकया गया है।

Created On :   3 Oct 2023 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story