- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नितीन गडकरी को धमकी देने का मामला,...
नितीन गडकरी को धमकी देने का मामला, चार्जशीट पेश करने के लिए 50 दिन का अतिरिक्त समय
- चार्जशीट पेश करने के लिए 50 दिन का अतिरिक्त समय
- 2 जुलाई को जांच के 90 दिन हो रहे पूरे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूएपीए की विशेष अदालत ने पुलिस को जयेश पुजारी के खिलाफ चार्जशीट प्रस्तुत करने के लिए 50 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। जयेश पर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के कार्यालय में फोन करके उन्हें धमकाने का आरोप है। दावा किया जा रहा है कि उसके कई आतंकी संगठनों के साथ भी संबंध हैं। 2 जुलाई को जयेश के खिलाफ चल रही जांच के 90 दिन पूरे होने वाले हैं, इसलिए पुलिस ने विशेष न्यायालय में अर्जी दायर करके 90 दिन का समय देने की प्रार्थना की। कहा कि उन्हें मामले की और अधिक जांच करने के लिए समय की जरूरत है। मामले मंे सभी पक्षों को सुनकर न्यायालय ने पुलिस को 50 दिन दिए हैं।
100 करोड़ फिरौती मांगी थी
गौरतलब है कि जयेश को हत्या के दोष में उम्रकैद की सजा हुई है। उसके खिलाफ अन्य 2 मामलों का ट्रायल कर्नाटक की निचली अदालत में चल रहा है। वह बेलगावी की जेल में अपनी उम्रकैद काट रहा था। आरोप है कि इसी वर्ष जनवरी में उसने जेल से गडकरी के कार्यालय में 100 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। बीते 28 मार्च को नागपुर पुलिस उसे पूछताछ के लिए नागपुर ले आई। दावा किया जा रहा है कि उसके अंडरवर्ल्ड और आतंकियों से संबंध हैं। नागपुर पुलिस ने उस पर नया मामला भी दर्ज किया है। आरोपी की ओर से एड. नितेश समुद्रे ने पक्ष रखा।
Created On :   1 July 2023 2:44 PM IST