- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तूफानी बारिश से 150 पेड़ गिरे , 78...
तूफानी बारिश से 150 पेड़ गिरे , 78 बिजली के खंभे उखड़े
डिजिटल डेस्क, नागपुर । बुधवार की दोपहर शहर में हुई तूफानी बारिश और आंधी ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर के कई इलाकों में अनेक पेड़ जमींदोज हो गए और बिजली के खंभों को भारी नुकसान पहुंचा। विशेषकर गांधीबाग विभागातंर्गत वर्धमान नगर व आस-पास के इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए।
भारी नुकसान की जानकारी
महावितरण से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के विविध इलाकों में तकरीबन 150 से अधिक पेड़ जमींदोज हो गए तथा 70 से अधिक बिजली के खंभों को क्षति पहुंची है। इस वजह से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई थी। मौसम की मार से भारी नुकसान होने की बात स्वीकारते हुए विद्युत विभाग ने बताया कि 20 विद्युतवाहिनी से विद्युत आपूर्ति खंडित हो गई थी। तत्काल दुरुस्ती कार्य शुरू करते हुए महावितरण ने बुधवार की शाम 6 बजे तक 18 विद्युत वाहिनी से विद्युत आपूर्ति पूर्ववत की, जबकि दो विद्युत वाहिनी की दुरूस्ती शाम 7.30 बजे के बाद शुरू की गई।
बुटीबोरी क्षेत्र में 8 विद्युत खंभे जमींदोज
जानकारी के मुताबिक, बुटीबोरी क्षेत्र में 8 विद्युत खंभे जमींदोज हो गए थे, जिसकी वजह से बुटीबोरी के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति खंडित रही। धानोली गांव में 3, वडगांव में 4, शिरूर व कान्होली में 1-1 बिजली के खंभे को नुकसान पहुंचा है।
Created On :   8 Jun 2023 11:15 AM IST