तूफानी बारिश से 150 पेड़ गिरे , 78 बिजली के खंभे उखड़े

तूफानी बारिश से 150 पेड़ गिरे , 78 बिजली के खंभे उखड़े
बिजली विभाग की भाग-दौड़ देर रात तक जारी रही

डिजिटल डेस्क, नागपुर । बुधवार की दोपहर शहर में हुई तूफानी बारिश और आंधी ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर के कई इलाकों में अनेक पेड़ जमींदोज हो गए और बिजली के खंभों को भारी नुकसान पहुंचा। विशेषकर गांधीबाग विभागातंर्गत वर्धमान नगर व आस-पास के इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए।

भारी नुकसान की जानकारी

महावितरण से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के विविध इलाकों में तकरीबन 150 से अधिक पेड़ जमींदोज हो गए तथा 70 से अधिक बिजली के खंभों को क्षति पहुंची है। इस वजह से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई थी। मौसम की मार से भारी नुकसान होने की बात स्वीकारते हुए विद्युत विभाग ने बताया कि 20 विद्युतवाहिनी से विद्युत आपूर्ति खंडित हो गई थी। तत्काल दुरुस्ती कार्य शुरू करते हुए महावितरण ने बुधवार की शाम 6 बजे तक 18 विद्युत वाहिनी से विद्युत आपूर्ति पूर्ववत की, जबकि दो विद्युत वाहिनी की दुरूस्ती शाम 7.30 बजे के बाद शुरू की गई।

अनेक इलाके अंधेरे में
शहर में महावितरण के गांधीबाग विभाग अंतर्गत वर्धमान नगर उपविभाग में पारडी व सुभान नगर उपविभाग के सीए रोड, कावरापेठ, मुदलियार, एचबी टाउन, सतरंजी पुरा, शांतिनगर आदि इलाकों में महावितरण को भारी नुकसान हुआ है। अनुमान है कि इन इलाकों में तकरीबन 150 से अधिक पेड़ विद्युत वाहिनी पर गिरे, जिससे कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। इन इलाकों में 70 से अधिक बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। बारिश थमते ही महावितरण की टीम ने इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति पूर्ववत करने के लिए मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया था। महानगर पालिका व अग्निशमन दल के सहयोग से पेड़ हटाए गए।

बुटीबोरी क्षेत्र में 8 विद्युत खंभे जमींदोज

जानकारी के मुताबिक, बुटीबोरी क्षेत्र में 8 विद्युत खंभे जमींदोज हो गए थे, जिसकी वजह से बुटीबोरी के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति खंडित रही। धानोली गांव में 3, वडगांव में 4, शिरूर व कान्होली में 1-1 बिजली के खंभे को नुकसान पहुंचा है।

Created On :   8 Jun 2023 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story