झूठी शिकायत: शिकायतकर्ता ट्रक चालक ही निकला लहसुन चोर

शिकायतकर्ता ट्रक चालक ही निकला लहसुन चोर
  • राजस्थान में दोस्त के घर छिपा रखा था लहसुन
  • मनगढंत कहानी बनाकर काटोल थाने में की थी शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रक से लहसुन की बोरियों की लूट व नकदी छीने जाने की शिकायत करने वाला ट्रक चालक ही चोर निकला। उसने ही तीन लुटेरों द्वारा बंधक बनाकर ट्रक से लहसुन की बोरियों की लूटपाट करने व नकद 13 हजार रुपए छीनने की मनगढंत कहानी बनाकर काटोल थाने में शिकायत की थी। उसने ट्रक में लदी 102 लहसुन की बोरियों में से 100 बोरियां अपने दोस्त पवन मेवाडा के घर राजस्थान में ले जाकर रख दी थीं। ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ट्रक चालक शब्बीर मो. इस्माइल और पवन मेवाडा को गिरफ्तार कर काटोल पुलिस के हवाले कर दिया है।The truck driver who complained about looting of garlic sacks and snatching of cash from the truck turned out to be a thief.

यह है मामला : ग्राम आलोद, बूंदी, राजस्थान निवासी शब्बीर माे. इस्माईल (50) ने काटोल थाने में 9 सितंबर को लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि, वह ट्रक (एच.आर.-55-ए.एल.-8306) में लहसुन भरकर जा रहा था। काटोल में वडचिचोली में ट्रक के सामने बाइक पर 3 अज्ञात आरोपी आकर रुके और चाकू दिखाकर लूटपाट की और उसके हाथ-पैर रस्सी बांधकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया तथा दूसरे मालवाहक वाहन में लहसुन के 102 बोरे ले गए। शब्बीर ने माल की कीमत करीब 6.76 लाख बताई। काटोल पुलिस ने मामले की क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त जांच शुरू की। पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की, तो वह कुछ सवालों के सटीक जबाब नहीं दे पाया, जिससे वह पुलिस की रडार पर आ गया। पुलिस ने उसके साथी पवन मेवाडा (23), काेटा, राजस्थान निवासी द्वारा सच्चाई बयां करने की बात बताई, तो उसने सच उगल दिया।

दोस्त के घर पहुंची पुलिस : शब्बीर की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की एक टीम ने कोटा में पवन के घर पर दबिश दी। पूछताछ में पवन ने आयशर ट्रक (एच.आर.-55-ए.एम.-5192) में 100 बोरी लहसुन लदे होने की जानकारी दी। उसने बताया कि, 7 सितंबर को शब्बीर ने उसे फोन कर तीनधार गांव, जिला अलवर में लहसुन की बोरियां लेकर जाने के लिए कहा था। पुलिस ने आरोपियों से लहसुन से लदा आयशर ट्रक व 100 बोरी लहसुन सहित 26.50 लाख रुपए का माल जब्त किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। ग्रामीण क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश काेकाटे के नेतृत्व में आशीषसिंह ठाकुर, आशीष मोरखड़े, चंद्रशेखर घडेकर, नीलेश बर्वे, मयूर ढेकले, प्रमोद तभाने, रणजीत जाधव, चालक आशुतोष लांजेवार ने कार्रवाई की।

Created On :   13 Sept 2023 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story