हादसा: ट्रक-बाइक भिड़ंत में मां की मौत, बेटा जख्मी

ट्रक-बाइक भिड़ंत में मां की मौत, बेटा जख्मी
पारडी उड़ानपुल पर हादसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारडी उड़ानपुल पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे हादसे में मां- बेटे गंभीर जख्मी हो गए। घायल त्रिवेणी अशोक अंबाडरे (50) और उनके बेटे अतुल अशोक अंबाडरे (29) को सक्करदरा स्थित ग्लोबल अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक जांच के दौरान त्रिवेशी अंबाडरे को मृत घोषित कर दिया गया। अतुल का उपचार शुरू है। घटना 24 सितंबर की रात करीब 9.15 बजे हुई।उड

गुमथला से लौटते समय हुआ हादसा : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मां बेटे अन्य कुछ रिश्तेदारों के साथ गुमथला से लौट रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार महाजनपुरा पारडी निवासी शंकर रामाजी मानकर (55) ने पारडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के दिन उनकी पत्नी, बेटी, भांजा अतुल अशोक अंबाडरे पाटनसावंगी, सावनेर, बहन त्रिवेणी अशोक अंबाडरे व भांजी पारडी क्षेत्र के गुमथला परिसर में एक रिश्तेदार के घर गणपति का भोजन करने गए थे। यह सभी लोग भोजन करने के बाद घर लौट रहे थे। सभी लोग अलग- अलग दोपहिया वाहन पर सवार थे। अतुल की मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 40 ए वी- 8815 पर उसकी मां त्रिवेणी सवार थी। यह पारडी उड़ान पुल पर उमिया अर्बन बैंक के सामने से जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात ट्रक चालक ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए अतुल की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उपचार के लिए अस्पताल ले गए : हादसे में मां- बेटे गंभीर रुप से जख्मी हो गए। ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। घायल अतुल और उसकी मां त्रिवेणी को उपचार के लिए ग्लोबल अस्पताल सक्करदरा में लेकर गए, जहां त्रिवेणी अंबाडरे को मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में शंकर मानकर की शिकायत पर पारडी थाने के उपनिरीक्षक आहरे ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 304(अ), 337, 338 व सहधारा 134, 177, 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पारडी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उद्घाटन के बाद पड़ गए गड्ढे : सूत्रों के अनुसार पारडी उड़ानपुल में उद्घाटन के बाद गड्ढे पड़ गए हैं। उद्घाटन के बाद दो दिन तक भंडारा से वर्धमाननगर की ओर आनेवाले उड़ानपुल का एक मार्ग बंद रखा गया था। उद्घाटन को चार दिन भी नहीं हुए कि यह हादसा हो गया, जिसमें बेटे की आंखों के सामने मां की जान चली गई। ज्ञात हो कि पारडी उडानपुल पर हुआ यह पहली सड़क दुर्घटना है।

Created On :   26 Sept 2023 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story