नो पार्किंग में खड़ी कारों को उठाकर नो पार्किंग में ही रख रही है ट्रैफिक पुलिस

नो पार्किंग में खड़ी कारों को उठाकर नो पार्किंग में ही रख रही है ट्रैफिक पुलिस
अहम सवाल... फिर आर्थिक दंड किस बात का

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पार्किंग जोन की समस्या से निजात पाने के लिए यातायात पुलिस विभाग, महानगरपालिका प्रशासन के बड़े-बड़े दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शहर के अजनी, सीताबर्डी, कॉटन मार्केट, सक्करदरा के ट्रैफिक जोन में कार्यरत पुलिसकर्मी सुबह से शाम तक सड़क किनारे खड़ी कारों व दोपहिया वाहनों को टोइंग वाहनों में लादकर ढोने का काम करते हैं। मजेदार बात तो यह है कि यातायात पुलिस जिस दोपहिया वाहन या कार को नो पार्किंग का चालान बनाती है, उस वाहन को वह टोइंग वाहन के साथ ले जाकर खुद ही उसे नो पार्किंग की जगह पर रखती है। इस ओर न तो स्थानीय प्रशासन का ध्यान है और न ही किसी अन्य विभाग के अधिकारी का।

वाहन धारक की बड़ी परेशानी : शहर के मेडिकल चौक, सदर, गांधीबाग, महल, सक्करदरा, वर्धमान नगर सहित कई इलाके में यातायात पुलिस के टोइंग वाहन सड़क किनारे खड़ी कारों को जैमर लगाकर उन्हें टोइंग कर ले जाते नजर आते हैं। मगर इन इलाके में महानगरपालिका की ओर से कोई नो पार्किंग का बोर्ड नजर नहीं आता है। यातायात पुलिस वाहन को डिटेन कर ले जाने के बाद वहां पर चॉक से निशान बना देती है। बारिश का मौसम शुरू रहने से निशान पानी में धुल जाने पर वाहन चालकों को पता ही नहीं चल पाता है कि उनका वाहन चोरी हो गया या फिर यातायात पुलिस उठाकर ले गई। ट्रैफिक पुलिस के पास शहर में कहां पार्किंग की सुविधा है, यह सवाल नागरिक कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से कर चुके हैं। पुलिस उपायुक्त चेतना तिडके से नागरिकों की इस समस्या के बारे में उनकी राय जानने प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

सीताबर्डी से नो पार्किंग से उठाई कार : सोमवार को सीताबर्डी इलाके से ट्रैफिक पुलिस ने एक कार को टोइंग किया। वह नो पार्किंग में खड़ी थी। इस कार को टोइंग कर ले जाने वाले पुलिस के वाहन ने उसे सिविल लाइंस स्थित यातायात पुलिस उपायुक्त कार्यालय के पास सड़क किनारे फिर से नो पार्किंग की जगह में खड़ी कर दी। चौंकानेवाली बात है कि नो पार्किंग से उठाकर कार को नो पार्किंग में रखकर उसका चालान यातायात पुलिस विभाग वसूल कर रहा है।

हर रोज 200 से अधिक कारों पर कार्रवाई : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यातायात पुलिस विभाग के शहर में 10 जोन हैं। कुछ ट्रैफिक जोन के कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हर रोज 200 से अधिक कारों को नो पार्किंग की जगह से उठाकर उन्हें सिविल लाइंस स्थित यातायात पुलिस कार्यालय के पास ले जाकर रखना पड़ता है, इस क्षेत्र में भी नो पार्किंग है। यहां पर कहीं भी महानगरपालिका का कोई सूचना फलक का बोर्ड नजर नहीं आता है, जहां यह लिखा दिखे कि यह जगह पार्किंग की है। ऐसे ही हालात शहर के बाकी ट्रैफिक जोन में भी हैं। कुछ जगहों पर बोर्ड लगे रहने के कारण लाेग खुद ही वाहन पार्क करते समय सावधानी बरतते हैं।

Created On :   25 July 2023 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story