भिवंडी से महिला का अपहरण, बांग्लादेश में फंसी

भिवंडी से महिला का अपहरण, बांग्लादेश में फंसी
केंद्र और राज्य सरकार समेत इंटरपोल को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

शीतला सिंह, मुंबई । भिवंडी से एक महिला के अपहरण के मामले में पीड़िता की बेटी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। गुरुवार को याचिकाकर्ता के वकील कामरान एस. शेख ने न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे और न्यायमूर्ति शर्मिला देशमुख की खंडपीठ के समक्ष अपनी दलीलें रखी। खंडपीठ ने सारी दलीलें सुनने के बाद केंद्र और राज्य सरकार समेत इंटरपोल को नोटिस जारी किया है। खंडपीठ ने 12 जून को सुनवाई के लिए अगली तारीख तय की है।

झांसा देकर निकाह किया, ले गया कोलकाता
जहीर सलाम शेख उर्फ नसीरूद्दीन अबू कलाम भिवंडी में मजदूरी का काम करता था। वह पड़ोस में रहने वाली याचिकाकर्ता की मां के संपर्क में आया। उसके पति की एक साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जहीर ने उसकी मां को झांसा देकर अपने चंगुल में फंसाया। जहीर ने पिछले साल 29 अप्रैल को महिला के साथ मस्जिद में निकाह किया। जहीर इस साल 5 जनवरी को फ्लाइट से घुमाने के बहाने पीडिता को कोलकाता ले गया।

पीड़िता ने बांग्लादेश पुलिस को बताई आपबीती
जहीर पीड़िता को अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस कर बांग्लादेश ले गया। जहीर ने पीड़िता को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसे शारीरिक यातनाएं दीं। मौका मिलते ही पीड़िता ने मार्च में अपनी बेटी को फोन पर आपबीती बताई। इसी दौरान अवसर पाते ही पीड़िता ने जहीर के खिलाफ बांग्लादेश पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़िता को जहीर के चंगुल से छुड़ाया। पीड़िता को वहां की पुलिस ने महिला सेल में रखा है।


Created On :   5 May 2023 2:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story