- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फ्लाई ओवर के लिए पूरे रास्ते को ही...
फ्लाई ओवर के लिए पूरे रास्ते को ही खोद डाला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कावरापेठ व पुराना कामठी रोड पर पिछले डेढ़ साल से फ्लाई ओवर का काम चल रहा है और इसके लिए पूरे रास्ते पर जगह-जगह खुदाई कर दी गई है। बारिश में इस रास्ते से वाहन चलाना किसी चुनौती से कम नहीं है। रास्ते की हालत इतनी खराब हो गई है कि, यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों काे यहां असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। डेढ़ साल से लोककर्म विभाग का इस ओर ध्यान नहीं जाना समझ से परे है।
प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग आवागमन करते हैं
कावरापेठ व पुराना कामठी रोड राजीव गांधी नगर के पास रेलवे क्रॉसिंग से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए इन दोनों जगहों पर फ्लाई आेवर बनाया जा रहा है। फ्लाई आेवर के लिए पूरे रास्ते को जगह-जगह खोद दिया गया है। बारिश का पानी गड्ढों मंे भर जाने से स्थिति विकराल हो गई है। इस मार्ग से प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लोगों का आना-जाना होता है। निरंतर आवाजाही होने के बाद भी लोककर्म विभाग इस रास्ते की सुध नहीं ले रहा है। कावरापेठ, राजीव गांधी नगर, शिवशक्ति बार, रेलवे क्वार्टर, तुकाराम नगर तक रास्ता पूरी तरह खराब हो चुका है। लोगों का कहना है कि, पहले जो रास्ता ठीक था, उसे भी पीडब्ल्यूडी ने खोदकर खराब कर दिया हैै। सी-20 परिषद के दौरान पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था, लेकिन यहां किसी ने ध्यान नहीं दिया।
सात दिन में सभी गड्ढे पाट दिए जाएंगे
बिजली के खंभे व केबल नहीं हटाने से सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी। 7 दिन में इस रास्ते के सारे गड्ढे पाट दिए जाएंगे। पुराना कामठी रोड कावरापेठ से तुकाराम नगर तक 12 मीटर चौड़ी सीमेंट कांक्रीट की सड़क बनाई जाएगी। -दिलीप दलवे, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी
गड्डे नहीं पाटने पर आंदोलन की चेतावनी
नगर कांग्रेस कमेटी के सचिव गोपाल यादव ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता दिनेश नंदनवार को निवेदन देकर शीघ्र ही पुराना कामठी रोड की मरम्मत करने की मांग की है। 7 दिन में मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, फ्लाई आेवर का विरोध नहीं है, लेकिन पूरी सड़क खराब करने से लोग आक्रोशित हैं। मुख्य अभियंता नंदनवार ने तुरंत कार्यकारी अभियंता दिलीप दलवे को बुलाकर चर्चा की आैर समस्या का निपटारा करने के आदेश दिए। प्रतिनिधिमंडल में निखिल शर्मा, अक्षय मेश्राम, शैलेश उके, आदिल हुसैन, राजा पुरी शामिल थे।
Created On :   28 Jun 2023 12:20 PM IST