- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पूर्व मनपा आयुक्त मुंडे पर एफआईआर...
पूर्व मनपा आयुक्त मुंडे पर एफआईआर दर्ज की जाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रशासनिक अधिकारी व नागपुर मनपा के पूर्व आयुक्त तुकाराम मुंडे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। विधायक कृष्णा खोपड़े ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
पूर्व में आघाड़ी सरकार के दबाव में कार्रवाई नहीं की गई
विधायक खोपड़े के अनुसार तुकाराम मुंडे ने नागपुर मनपा के आयुक्त पद पर रहते समय आर्थिक अनियमितता की। उनके विरोध में महिला से अभद्र व्यवहार के आरोप भी लगे थे। तत्कालीन महापौर संदीप जोशी व उपमहापौर संदीप जाधव ने स्मार्ट सिटी प्रकल्प में 20 करोड़ की गड़बड़ी के अारोप लगाए थे। भानुप्रिया ठाकुर व शुभांगी गाड़वे के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत सदर पुलिस स्टेशन में दी गई थी। वर्ष 2020 में शिकायत के आधार पर धारा 406, 409, 420, 463, 464, 465, 468, 471 व कंपनी अधिनियम 447 के तहत शिकायत दर्ज करने के निवेदन को अनसुना कर दिया गया। पुलिस विभाग व नगरविकास विभाग के बीच पत्र व्यवहार चलता रहा। विधायक खोपडे़ के अनुसार- मैंने इस संबंध में प्रकरण दर्ज करने का निवेदन पुलिस आयुक्त से किया था, लेकिन तत्कालीन महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री के दबाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई। मैंने अपील क्रमांक 861-2021 दाखल की थी। महाराष्ट्र राज्य माहिती आयोग खंडपीठ नागपुर ने 21 अगस्त 2023 को निर्णय दिया है। खंडपीठ के निर्देश के अनुसार मुंडे के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है।
Created On :   26 Aug 2023 3:15 PM IST