बांधों में पर्याप्त पानी, पर सिंचाई के लिए ‘अलार्म’

बांधों में पर्याप्त पानी, पर सिंचाई के लिए ‘अलार्म’
अच्छी बरसात का इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बांधों में फिलहाल पर्याप्त जलस्तर बना हुआ है, लेकिन अगले 15 दिनों में अच्छी बरसात नहीं होने पर संकट की स्थिति बन सकती है। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि जिले के बड़े बांधों तोतलाडा़ेह, कामठी खैरी इटियाडोह समेत 18 बड़े बांधों में जलसंचयन पर्याप्त है।

पिछले साल के अनुपात में कम जलस्तर : जिले में बड़े 5, मध्यम श्रेणी के 13 और लघु 60 तीनों श्रेणी में करीब 78 बांध मौजूद हैं। इन बांध प्रकल्पों में 1821.95 दशलक्ष घनमीटर जलसंचय होता है। 4 जुलाई तक 26.23 एमएम क्यूब जलसंचय बना हुआ है, जबकि पिछले साल 4 जुलाई को बांधों में 32.27 एमएम क्यूब जलसंचय था। दावा है कि जिले समेत संभाग में जलापूर्ति के लिए दिक्कत नहीं होगी, लेकिन जानकारों की मानें तो किसानों को सिंचाई के लिए दिक्कत हो सकती है।

नागपुर विभाग में छोटे-बड़े 383 बांध : नागपुर विभाग में जिले के अलावा पांच अन्य जिलों वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और गड़चिरोली में कुल 383 बांध मौजूद हैं, इनमें से 16 बड़े, 42 मध्यम श्रेणी और 325 लघु श्रेणी के बांध हैं। उपराजधानी में जलसंपदा विभाग के हवाले करीब 76 बांध हैं। इनमें से पांच बड़े बांधों में वड़गांव, नांद, तोतलाडोह, नवेगांव (खैरी) और खिंडसी का समावेश है। जिले में 13 मध्यम श्रेणी के बांधों का शुमार होता है, जिनमें वेणा, चंद्रभागा, मकरधोकड़ा, केसरनाला, कान्होलीबारा, जाम, कार का समावेश है। इसके अलावा मध्यम श्रेणी के वर्धा में 5, भंडारा में 4, गोंदिया में 10, चंद्रपूर में 4 और गड़चिरोली में 4 बांध मौजूद हैं। नागपुर विभाग में लघु श्रेणी के 325 बांधों का समावेश है, इनमें से नागपुर जिले में 60, भंडारा में 60, गोंदिया में 62, चंद्रपुर में 88, वर्धा में 21 और गड़चिरोली में 23 बांध हैं।

जलापूर्ति के लिए पर्याप्त : कामठी खैरी, ताेतलाडोह, रामटेक, नांद में पर्याप्त जलसंचय है, लेकिन बरसात में देरी होने और वाष्पीकरण प्रक्रिया से दिक्कत हो सकती है। ऐसे में सिंचाई के लिए जलापूर्ति करने में भी परेशानी होने की संभावना है। -डाॅ. प्रकाश पवार, मुख्य अभियंता, जलसंपदा विभाग, नागपुर

6 विभागों में स्थिति : 6 विभागों में अमरावती, नागपुर, कोंकण, पुणे, औरगांबाद और नाशिक का समावेश है। इन स्थानों पर 139 बड़े बांधों में 4 जुलाई 2022 को 32.27 एमएमक्यूब जलसंचय था, लेकिन इस साल 4 जुलाई को 26.23 एमएमक्यूब है। वहीं मध्यम श्रेणी के 260 बांधों में 4 जुलाई 2022 को 19.82 एमएमक्यूब जलसंचय था, लेकिन इस साल 4 जुलाई को 17.55 एमएमक्यूब है। यही स्थिति लघु श्रेणी के 2590 बांधों में भी बनी हुई है। 4 जुलाई 2022 को 34.05 एमएमक्यूब जलसंचय था, लेकिन इस साल 4 जुलाई को 30.05 एमएमक्यूब है।

Created On :   6 July 2023 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story