कुर्सी से उठाया तो युवा वकील ने वरिष्ठ पर कर दिया हमला

कुर्सी से उठाया तो युवा वकील ने वरिष्ठ पर कर दिया हमला
जिला न्यायालय की घटना, पुलिस में नहीं की शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के सिविल लाइंस स्थित जिला न्यायालय में सोमवार को दो वकीलों के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद कुछ इस कदर बढ़ा कि गुस्से में आ कर एक ने दूसरे के सिर पर कुर्सी दे मारी। वकील के सिर से खून बहने लगा, तो आस-पास के वकील दौड़े और बीच-बचाव किया। घायल वकील की हालत गंभीर देखते हुए फौरन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित वकील के रक्तरंजित फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिससे नागपुर के विधि वर्ग में हड़कंप मच गया।

अर्जी लिख रहा था युवा वकील : यह घटना सोमवार दोपहर करीब 1 बजे जिला न्यायालय के बार रूम क्रमांक 624 में घटी। यह कक्ष वरिष्ठ वकीलों के बैठने के लिए है, जहां उनके लिए कुर्सी और टेबल उपलब्ध कराए गए हैं। पीड़ित स्वयं एक वरिष्ठ वकील हैं, जो इसी कक्ष में बैठते हैं। घटना के कुछ समय पहले वे युक्तिवाद करने के लिए न्यायालय में गए हुए थे। इसी समय एक नया युवा वकील उस कक्ष में आया और वरिष्ठ वकील की कुर्सी पर जा बैठा। इतने में वरिष्ठ वकील न्यायालय से युक्तिवाद करके लौट आए। अपनी कुर्सी पर युवा वकील को बैठा देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने फौरन उस युवा वकील को अपनी कुर्सी से उठने को कहा। उस वक्त युवा वकील कोई अर्जी लिख रहा था। युवा वकील नेे जवाब दिया कि वह अर्जी पूरी लिखते ही उठ जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह सुनकर वरिष्ठ वकील का माथा और ज्यादा ठनका और उन्होंने युवा वकील को अपशब्द कहने शुरू कर दिए। इस पर युवा वकील ने गुस्से में वही कुर्सी उठाई और वरिष्ठ वकील के सिर पर दे मारी। वरिष्ठ वकील खून से लथपथ हो गया। फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां कई टांके लगाने पड़े। समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों वकीलों ने आपसी सहमति से ही इस मामले को सुलझा लिया, पुलिस में इस मामले की शिकायत नहीं की गई।

Created On :   8 Aug 2023 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story