चोरी: सर्राफा व्यापारी के घर से आभूषण व नकदी उड़ाई

सर्राफा व्यापारी के घर से आभूषण व नकदी उड़ाई
सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के शैलेष नगर निवासी सर्राफा व्यापारी के घर में चोरी हो गई। किसी ने लाखों रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। वाठोड़ा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी का सुराग मिलना बाकी है। उसकी तलाश में परिसर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला : पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेष नगर वाठोड़ा निवासी 47 वर्षीय सर्राफा व्यापारी सतीश येरपुडे है। वह परिवार सहित रिश्तेदार के घर यवतमाल गया हुआ था। घर में ताला लगा होने से िकसी ने मौके का फायदा उठाकर 9 से 12 तारीख के बीच सुरक्षा दीवार फांदकर भीतर प्रवेश किया। मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। बेडरूम में रखी अलमारी और उसके लाॅकर भी तोड़ दिए। उसमें रखे सोने के गले का आभूषण 30 , हार 15 , कान के आभूषण 20 , लॉकेट 20 , अंगूठियां व अन्य आभूषण तथा 70 हजार रुपए की नकदी सहित कुल 12 लाख 8 हजार 500 रुपए के आभूषण चोरी किए हैं। मंगलवार को जब येरपुडे परिवार घर लौटा तो घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। नकदी और आभूषण गायब थे। उनमें से कुछ सोना ग्राहकों का था। घटित प्रकरण से हड़कंप मचा रहा। इस बीच सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी श्वान पथक व फिंगर प्रिट विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंचे। प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन आरोपी का सुराग मिलना बाकी है। आरोपी की तलाश में परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Created On :   14 Sept 2023 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story