- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ‘वसूली का...
ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ‘वसूली का अड्डा’,"मैयत की दुकान' में छिपकर चालान...
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर का मध्य बने मानेवाड़ा आउटर रिंग रोड के मानेवाड़ा चौक पर इन दिनों पुलिसकर्मियों का जमावड़ा देखा जा सकता है। यह जमावड़ा यातायात की अस्त-व्यस्त व्यवस्था पर कम, चालान और वसूली की कार्रवाई में ज्यादा व्यस्त नजर आता है। यातायात पुलिस कर्मियों ने चौक के बगल में मैयत की दुकानों को वसूली करने का नया अड्डा बना लिया है। परिसर के नागरिकों की मानें तो पुलिस कर्मी मैयत के सामान की दुकानों की ओट में छिपकर खड़े रहते हैं। किसी वाहन चालक की नजर चूकते ही उसे दबोच लेते हैं। इसके बाद दूसरे कर्मचारी जोड़-तोड़ का पहाड़ा शुरू कर देते हैं। जो नहीं मानता उसका सीधा डिवाइस पर चालान तैयार कर दिया जाता है।
‘झंुड’ टूट पड़ता है : यहां 8 से 10 कर्मचारी सड़क के दोनों ओर खड़े हो जाते हैं। मानेवाड़ा आउटर रिंग रोड पर बीच-बीच में कट आउट बने थे, जिसे यह कहकर बंद कर दिया गया कि इनके कारण हादसे होते हैं। इस मार्ग से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे साइकिलों से आवागमन करते हैं। इसके चलते उन्हें अब लंबा फेरा मारकर स्कूल जाना पड़ता है। नागरिकों की मानें तो यह सब महज वसूली के लिए हाेता है।
यहां नजर नहीं आते : सूत्रों के अनुसार, शहर के काछीपुरा चौक, लक्ष्मीनगर चौक, बजाजनगर चौक, माता कचेरी चौक, कपिलनगर चौक, पावरग्रिड चौक, खोब्रागडे चौक, कमाल चौक, मारोति शोरुम चौक, इंदोरा चौक में से कुछ चौराहे पर पुलिस नदारद रहती है। इन जगहों पर यातायात पुलिस कर्मचारी इन दिनों नजर ही नहीं आते हैं।
Created On :   7 July 2023 11:58 AM IST