- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- धोखाधड़ी का विज्ञापन करने वाले तीन...
धोखाधड़ी का विज्ञापन करने वाले तीन इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर पर मामला दर्ज
- कालाचौकी पुलिस ने थमाया नोटिस, गिरफ्तारी की लटकी तलवार
- पैसा दोगुना करने का देते थे प्रलोभन
- मुख्य आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
अखिलेश तिवारी, मुंबई। इंस्टाग्राम पर विज्ञापन कर लोगों को पैसा दोगुना कराने का भरोसा दिलाने वाले तीन इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर को कालाचौकी पुलिस ने सह आरोपी बनाया है। अक्षय आठरे, मानसी सुरावसे और अंकिता भगत को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में सह आरोपी बनाया है। इन्होंने मुख्य आरोपी से पैसे लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक एक लुभावना विज्ञापन डाला, जिसकी वजह से लोग फंसते चले गए। इस मामले में अंकिता भगत की एक सहेली ने पिछले साल कालाचौकी पुलिस स्टेशन में 75000 रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।
सहेली को फंसाया, मामला दर्ज : दरअसल, अंकिता को सहेली ने निवेश करने से पहले पूछा भी था कि जिस निवेश के बारे में वह विज्ञापन कर रही है, वह कितना सही और भरोसेमंद है। अंकिता ने शिकायतकर्ता को भरोसा दिलाया था कि उसे पैसे निवेश करने पर काफी पैसे रिटर्न मिले हैं। अंकिता की 30वर्षीया सहेली एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। उसने पहले 50 हजार और फिर 25 हजार रुपए निवेश किए। लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी उसका पैसा दोगुना नहीं हुआ। सहेली ने जिस अकाउंट में निवेश किया था, उसने अपना मोबाईल नंबर बंद कर दिया। पीड़िता को शक हुआ और उसने कालाचौकी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।
मामले की जांच पीआई सुदर्शन चव्हाण ,पीएसआई राम तुपे को सौंपी गई। उन्होंने आरोपी के कॉल रिकॉर्ड और आईपी अड्रेस ट्रेस किया और कोलकाता से आरोपी को मुंबई लेकर आए। आरोपी 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में है। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।
किसके कितने फॉलोअर्स : अंकिता भगत के इंस्टाग्राम पर लिखा गया है कि वह एक्टर है और जी मराठी, स्टार प्रवाह टेलीविजन में काम कर चुकी है। अंकिता के इंस्टाग्राम पर 177 ‘के’ फॉलोअर्स हैं। अक्षय आठरे के अकाउंट पर लिखा है-मराठी मुलगा, यूट्यूब इन्फ्लुएंसर और इंजीनियर। उसके 736 ‘के’ फॉलोअर्स हैं। मानसी सुरवसे के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स हैं। उसने खुद को आर्टिस्ट बताया है।
क्या था विज्ञापन : आप क्रिप्टो अंडरस्कोर अनैशा अकाउंट में 750 रुपए निवेश करिए और 10 मिनट के अंदर 14,999 रुपए पाइए। यह निवेश 100 फीसदी भरोसेमंद है। अब तक 25 हजार से ज्यादा ग्राहक निवेश कर चुके हैं। दूसरा विकल्प दिया गया था कि 999 रुपए निवेश करिए और 10 से 15 मिनट के भीतर 21,499 पाइए।
आरोपी के घर से गैजेट्स बरामद : काला चौकी पुलिस ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टो अंडरस्कोर अनैशा नाम से अकाउंट बनाकर 10 से 15 मिनट में पैसे दोगुना करने का व्यवसाय चलने वाले मास्टर माइंड मोहम्मद हमजा जाकी अनवर को बिस्किट गल्ली, इकबालपुरा, कोलकाता से गिरफ्तार किया। वह महज 12 वीं कक्षा तक पढ़ा-लिखा है। आरोपी की मंशा थी कि ढेर सारा पैसा लेकर यू एस भाग जाएगा। जांच टीम को उसके घर से महंगे गैजेट्स, मोबाइल और लैपटॉप मिले हैं। कालाचौकी पुलिस को यकीन है कि बहुत सारे लोग इसके ठगी का शिकार हुए हैं, लेकिन 750 रुपए गंवाने वाले पुलिस स्टेशन के चक्कर नहीं लगाना चाहते। इसलिए शिकायत करने से कतराते है।
Created On :   19 July 2023 11:29 AM IST