- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सना खान का शव होने से भाई ने किया...
सना खान का शव होने से भाई ने किया इनकार
डिजिटल डेस्क, नागपुर । भाजपा नेता सना खान का शव ढूंढ़ने के लिए नागपुर की मानकापुर थाने की पुलिस जबलपुर क्षेत्र में डटी हुई है। इस बीच पुलिस को हरदा जिले में एक किसान की खेत में एक महिला का शव मिला है। पुलिस को संदेह था कि यह सना खान का शव है। ऐसे में शव की पहचान कराने के लिए सना खान के भाई को सूचित कर शव को पहचानने के लिए हरदा बुलाया गया। सना खान के भाई ने हरदा पहुंचकर शव की पहचान की और शव सना खान का होने से इनकार किया है।
जबलपुर से 270 किमी दूर मिला शव : गौरतलब है कि मानकापुर पुलिस सना खान की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की छानबीन कर रही है। उसकी हत्या के आरोप में ढाबा मालिक पप्पू उर्फ अमित शाहू, उसके दोस्त राकेश सिंह और जितेंद्र गौड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने सना के शव को हिरन नदी में फेंकने की जानकारी पुलिस को दी थी। बुधवार को जबलपुर से करीब 370 किलोमीटर दूर हरदा जिले में एक किसान के खेत के कुएं में मिले महिला के शव पर कपड़े सना खान से काफी मिलते-जुलते थे। यह देखकर पुलिस ने सना के भाई को हरदा बुलाकर शव की पहचान करवाई। सना खान के भाई ने शव को देखने के बाद सना खान का शव होने से इनकार किया है। अब पुलिस उस शव का डीएनए टेस्ट कराएगी।
पुलिस को लगा सुलझ गया केस :कुएं में सना के कपड़ों की तरह कपड़े देखकर नागपुर के मानकापुर पुलिस को लगने लगा था कि केस सुलझ गया, लेकिन सना के भाई के इनकार करने से केस की स्थिति जस की तस बनी है। अगर यह शव डीएनए टेस्ट के बाद सना का नहीं निकला, तो पुलिस के सामने वही सवाल है कि आरोपियों ने शव कहां फेंका।
बर्गी डैम में बनाया था वीडियो :सूत्रों के अनुसार सना खान वर्ष 2021 में जबलपुर के बर्गी डैम परिसर में घूमने गई थी। इस दौरान उसने फेसबुक लाइव किया था। उसने फेसबुक से जुडे लोगों को अपने परिवार को इस डैम में लेकर जाने की सलाह दी थी। सना का इसी डैम से निकलने वाली हिरन नदी में शव फेंका गया। 14 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सना का शव नहीं मिल पाया है।
Created On :   17 Aug 2023 12:25 PM IST