- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग प्लाजा...
रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग प्लाजा बनाने के लिए जमीन अधिगृृहीत करने का प्रस्ताव
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के जयस्तंभ चौक पर पार्किंग व्यवस्था ठीक करने के लिए रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग प्लाजा बनाने की योजना बन रही है। महामेट्रो ने नागपुर के जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेज कर पार्किंग प्लाजा के लिए रक्षा विभाग, रेलवे और मध्यप्रदेश राज्य मार्ग परिवहन की जमीन अधिगृहीत करने की अपील की है। मनपा ने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में पेश किए गए अपने शपथपत्र में हाई कोर्ट को यह जानकारी दी है, साथ ही मामले में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट से 6 सितंबर तक का समय लिया है।
यह बनेंगे : प्लाजा बनाने के लिए रक्षा विभाग की खसरा 2406, 2407, 2408, 2422, रेलवे की खसरा क्रमांक 2405 और मध्यप्रदेश राज्य मार्ग परिवहन की खसरा क्रमांक 2404 भूखंड को अधिगृहीत करना पड़ेगा। इस प्लाजा में 12 बसें, 500 कार और करीब 550 दोपहिया और 600 साइकिल पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। यह पूरा प्रकल्प कुल 234 करोड़ रुपए का होगा, जिसमें पार्किंग प्लाजा, वाय शेप उड़ानपु, लोहा पुल क्षेत्र की पुलिया शामिल है।
Created On :   26 Aug 2023 2:22 PM IST