- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सरकार ने युवाओं को दिया जोर का झटका
निराशा: सरकार ने युवाओं को दिया जोर का झटका
डिजिटल डेस्क, नागपुर । उपभोक्ताओं की सेवा के लिए महावितरण प्रबंधन ने 1 अगस्त से नागपुर समेत पूरे राज्य में सीएफसी सेंटर शुरू किए थे। उच्च शिक्षित युवाओं को सीएफसी में नियुक्त किया गया था। महावितरण मुख्यालय ने दो महीने के भीतर ही सीएफसी सेंटरों को बंद करने का आदेश जारी करने से राज्य में एक हजार से ज्यादा पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हो गए हैं। उपमुख्यमंत्री व ऊर्जा मंंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर से होने से ये युवा अब देवगिरी के चक्कर काट रहे हैं।
और फिर संदेश यह आया
उपभोक्ताआें को नए कनेक्शन लेने से लेकर नाम दुरुस्ती, पता दुरुस्ती, मीटर का स्थानांतरण से लेकर तमाम प्रकार की सेवा के लिए सीएफसी स्थापित करने का निर्णय महावितरण ने लिया था। सरकार से अनुमति मिलने के बाद महाविरण मुख्यालय ने आर्सियस कंपनी को सीएफसी का ठेका दिया था। कंपनी की तरफ से सुशिक्षित युवाआें के ऑनलाइन इंटरव्यू लिए गए आैर इंटरव्यू में पास युवाआें को एक सप्ताह तक ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद महावितरण के हर डिवीजन में सीएफसी सेंटर में इन्हें नियुक्त किया गया। 1 अगस्त से सीएफसी सेंटर शुरू हुए आैर 22 सितंबर को महावितरण मुख्यालय मुंबई से सीएफसी सेंटर बंद करने का आदेश जारी हुआ। ठेका कंपनी ने 22 सितंबर को मैसेज जारी कर सीएफसी में कार्यरत कर्मचारियों को काम पर नहीं आने को कहा।
दर्द नहीं करा सके दर्ज
अब ये युवा उपमुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस के मानद सचिव संदीप जोशी से मिलकर अपना दर्द बयान करना चाहते हैं। ये युवा दो बार देवगिरी तक पहुंचे, लेकिन मानद सचिव संदीप जोशी बाहर होने की सूचना मिली। इन्हें उम्मीद है कि ऊर्जा मंत्री नागपुर से होने से नागपुरवासियों की समस्या को प्राथमिकता से हल करेंगे।
पुराने सीएफसी सेंटर पुन: शुरू
महावितरण मुख्यालय ने आर्सियस कंपनी को सीएफसी का काम देने के बाद पहले से चुनिंदा डिवीजनों में चल रहे सीएफसी सेंटरों को भी इसी कंपनी के अंतर्गत लाया था। खामला में पहले से चल रही सीएफसी में कार्यरत कर्मचारियों ने नई कंपनी के अधीन काम करने से मना किया था। 22 सितंबर के आदेश से नई- पुरानी सभी सीएफसी बंद हो गई थी। अब पुरानी सीएफसी को फिर से शुरू करने का आदेश महावितरण मुख्यालय ने जारी किया है।
सब कुछ मुख्यालय से हो रहा है
महावितरण के सूत्रों ने बताया कि मुख्यालय ने नई-पुरानी सभी सीएफसी का काम आर्सियस कंपनी को दिया था। महावितरण के डिवीजन कार्यालयों में नई सीएफसी में काम भी शुरू हुआ था। नई-पुरानी सभी सीएफसी बंद करने का आदेश 22 सितंबर को मुख्यालय से आया था। अब केवल पुरानी सीएफसी शुरू करने का आदेश मुख्यालय से आया है।
सब-कुछ महावितरण मुख्यालय मुंबई से होने से इस बारे में कुछ बोलना मुश्किल है। पुरानी सीएफसी शुरू होने से नई सीएफसी पुन: शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है।
Created On :   3 Oct 2023 11:34 AM IST