- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने...
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने पी लिया फिनाइल
डिजिटल डेस्क, नागपुर । ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने फिनाइल पी लिया। परिजनों का आरोप है कि, थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। घटना के लिए हुड़केश्वर थाने का अधिकारी जिम्मेदार होने का आरोप है।
19 वर्षीय युवती हुड़केश्वर क्षेत्र निवासी है। रोहित (20), आकाश नगर निवासी नामक युवक एकतरफा प्रेम प्रकरण के चलते युवती को परेशान करता था। इंस्टाग्राम व फेसबुक से युवती के फोटो एडिट कर उसे अश्लील बनाया और इन फोटाे को वायरल करने की धमकी देकर वह युवती को ब्लैकमेल कर रहा है। उसने कई बार युवती के घर के सामने आकर हंगामा भी किया। परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने का भी उस पर आरोप है।
शिकायत के बाद भीे ठोस कदम नहीं उठाया : मार्च माह में युवती ने हुड़केश्वर थाने में शिकायत की थी। प्रकरण गंभीर होने के बाद भी असंज्ञेय प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस के कोई ठोस कदम नहीं उठाने से रोहित की हिम्मत बढ़ गई। वह युवती को पहले से ज्यादा परेशान करने लगा। सोमवार को बेसा से घोगली तक उसने युवती का पीछा किया, तो युवती ने उससे बात करने और मिलने से मना किया। इस बात को लेकर रोहित गाली-गलौज करने लगा। आखिरकार परेशान होकर युवती ने फिनाइल गटक लिया। हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे मेडिकल में भर्ती कराया है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
Created On :   25 July 2023 10:57 AM IST