- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महिला टीसी ने पकड़ी यात्री की कॉलर
महिला टीसी ने पकड़ी यात्री की कॉलर
डिजिटल डेस्क, नागपुर । किसी रेल यात्री के पास टिकट नहीं होने पर टीटीई जुर्माना मांग सकता है, लेकिन उसकी कॉलर पकड़ ले या अभद्र व्यवहार करे, यह कानूनन गलत है, लेकिन नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ऐसा देखने को मिला है। अधिकारी इसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
क्या है मामला : दो यात्री मंगलवार की दोपहर में नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। मुख्य गेट पर एक महिला टीसी यात्रियों की टिकट चेक कर रही थी। महिला टीसी दोनों यात्रियों से टिकट मांगी, तो एक यात्री ने बताया कि उनके पास टिकट नहीं है, वह टिकट लेने के लिए ही भीतर आए हैं, क्योंकि उन्हें कही जाना है। यह सुनते ही महिला टीसी भड़क गई। उसने यात्री को जुर्माना देने के लिए कहा, तो यात्री ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं। उसके बाद टीसी ने यात्री का बैग खींचते हुए उसकी कॉलर पकड़कर अभद्र व्यवहार किया इसके बाद उस पर जुर्माना भी लगाया।
अभद्र व्यवहार नहीं कर सकते: बिना टिकट यात्रियों से टिकट मांगना चाहिए, लेकिन अभद्र व्यवहार नहीं किया जा सकता है। ऐसा यदि किसी ने किया है, तो शिकायत के आधार पर एक्शन लिया जाएगा। -आशुतोष श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम, मध्य रेलवे नागपुर मंडल
Created On :   19 July 2023 11:17 AM IST