गडकरी की तारीफ: तूणमूल कांग्रेस के सांसद ने कहा - बाकी मंत्री भी इनक की तरह हों तो देश का उद्धार होगा

तूणमूल कांग्रेस के सांसद ने कहा - बाकी मंत्री भी इनक की तरह हों तो देश का उद्धार होगा
  • पहले भी विपक्षी सांसदों से सराहना पा चुके हैं गडकरी
  • तूणमूल कांग्रेस के सांसद ने बढ़ाई की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऐसे अवसर बहुत कम आते हैं, जब संसद में विपक्ष का कोई सांसद सरकार के मंत्री की जमकर तारीफ करे। वह भ्ी तब जब लोकसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच के कटु रिश्ते जगजाहिर हो। लेकिन गुरूवार को ऐसा ही हुआ। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने आज लोकसभा में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी की खुलकर तारीफ की और यहां तक कह दिया कि अगर बाकी मंत्री भी गडकरी की तरह हों, तो देश का उद्धार हो जाएगा।

दरअसल यह वाकया लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान देखने काे मिला, जब कीर्ति आजाद सड़क परिवहन मंत्रालय से जुड़ा पूरक प्रश्न पूछने के लिए खड़े हुए। प्रश्न पूछने से पहले ही आजाद ने कहा, “केवल मैं ही नहीं, बल्कि पूरा सदन ही गडकरी जी का कायल है, जिस तरीके से वे काम करते हैं। काश, अगर बाकी मंत्री भी ऐसे ही हों, तो देश का उद्धार हो जाए”। कीर्ति आजाद के इस बयान का सदन में उपस्थित अन्य सांसदों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया।

पहले भी विपक्षी सांसदों से सराहना पा चुके हैं गडकरी

इसके पहले भी कई विपक्षी सांसद नितीन गडकरी के मुरीद बन चुके हैं। कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी और बीजद के तथागत सत्पथी भी पूर्व में गडकरी के कामकाज की सराहना कर चुके हैं। सत्पथी ने गडकरी को ‘रात के घने अंधेरे में भी अकेला चमकता सितारा’ बताया था।

Created On :   9 Aug 2024 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story