- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एमडी ड्रग्स पाउडर के साथ दो...
एमडी ड्रग्स पाउडर के साथ दो आरोपियों को पकड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को 5.6 ग्राम एमडी ड्रग्स पाउडर (मेफोड्रोन), दो दोपहिया वाहन सहित करीब 1 लाख 47 हजार रुपए माल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अरशद अकबर सैयद (22) औलिया नगर बड़ा ताजबाग और जुनैद अफसर खान (21) हसनबाग निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तहसील पुलिस को 7-8 मई की दरमियानी रात में गुप्त सूचना मिली कि डागा अस्पताल के पास गांजा खेत चौक में कुछ लोग एमडी ड्रग्स पाउडर लेकर आने वाले हैं। पुलिस ने गांजा खेत चौक के पास जाल बिछाकर आरोपी अरशद अकबर सैयद और जुनैद अफसर खान को धरदबोचा। दोनों आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास 16800 रुपए का 5.6 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स पाउडर, दो मोबाइल, दोपहिया वाहन (एमएच 35 टी 8017) व एक्सीस 125, मोपेड वाहन (एमएच 49 बीयू 4325) सहित करीब 1 लाख 47 हजार रुपए का माल जब्त किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ तहसील थाने में धारा 8 (क), 22(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों का पुराना रिकार्ड भी खंगाल रही है। तहसील के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिरुद्ध पुरी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। तहसील थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक मुसले, हवलदार संजय शाहू व अन्य पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई में सहयोग किया।
Created On :   9 May 2023 12:16 PM IST