- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर शहर में दौड़ रहीं 1 ही नंबर...
नागपुर शहर में दौड़ रहीं 1 ही नंबर की 2 मोटरसाइकिलें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में एक ही नंबर की दो मोटरसाइकिलें दौड़ने का खुलासा हुआ है। इस मामले में प्रादेशिक परिवहन विभाग ने किसी एक मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगी होने की आशंका व्यक्त की है। चौंकानेवाली बात यह है कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल दौड़ाने वाला आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
शिकायत दर्ज कराएं : घटना का खुलासा पुलिस चालान क्र. सीएचपीसीएम 23007575086 से हुआ है। 25 जुलाई की दोपहर 12.25 बजे हेड कांसटेबल कुंदन वाघमारे द्वारा वाहन क्र. एमएच-31 डीएल-9552 का चालान काटा गया था। पुलिस के मुताबिक वाहन चालक व मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर सवार युवक दोनों हेलमेट नहीं पहने थे। यह चालान गड्डीगोदाम निवासी नितीन प्रथकल के पते पर भेजा गया। चालान में मोटरसाइकिल की फोटो देखकर नितीन ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल काले रंग की है, जबकि फोटो में मोटरसाइकिल का रंग लाल है। नितीन ने यह भी कहा कि चालान में दर्ज समय व घटनास्थल पर वह मौजूद नहीं था, न ही उसने अपनी मोटरसाइकिल किसी को चलाने के लिए दी थी। प्रादेशिक परिवहन विभाग ने इसे गंभीर मामला बताया है तथा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है। चालान में मोटरसाइकिल चालक का नाम यश मोगरे अंकित है।
Created On :   27 July 2023 11:58 AM IST