- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शराब के लिए पैसे नहीं दिए, तो ऑटो...
उत्पात: शराब के लिए पैसे नहीं दिए, तो ऑटो चालक का सिर फोड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शराब के लिए ऑटो चालक पर दो लोगों ने हमलाकर उसका सिर फोड़ दिया। हिंगना थाने में प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया।
जेब से तीन हजार रुपए भी निकाले : हिंगना रोड पर अमर नगर निवासी चंद्रकिशोर हीराचंद पालीवाल (37) ऑटो चालक है। उसका परिचित आरोपी ऑटो चालक आकाश भगवान राऊत (35) और उसका साथी आतिश साेनटक्के (30), दोनों हिंगना के धनगरपुरा निवासी हैं। रविवार को दोपहर करीब 12.30 बजे चंद्रकिशोर को आरोपी हिंगना रोड पर मिले। आकाश ने उसका ऑटो दूर खड़ा होने के कारण उसे ऑटो के पास छोड़ने के लिए कहा। चंद्रकिशोर ने उन्हें ऑटो में बिठाकर जब जा रहा था, तब आरोपियों ने रास्ते में ही चंद्रकिशोर को ऑटो रोकने के लिए कहा और शराब पिलाने के लिए रुपए मांगे। चंद्रकिशोर ने रुपए देने से मना किया, तो आरोपियों ने उसकी जेब से तीन हजार रुपए निकाल लिए और विरोध करने पर उसकी लात-घूंसों से पिटाई करने के बाद पत्थर से उसका सिर फोड़ दिया। चंद्रकिशोर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर दोनों आराेपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Created On :   3 Oct 2023 12:50 PM IST