एक्सीडेंट: सड़क हादसे में किशोर सहित अन्य 1 की मौत

सड़क हादसे में किशोर सहित अन्य 1 की मौत
ओवरटेक के चक्कर में हादसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सड़क हादसों में किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई। कलमना रोड पर जहां ओवरटेक करते समय ट्रक से किशोर टकराया गया, वहीं अन्य घटना में एक जख्मी ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। नई कामठी और अजनी थाने में प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

गर्दन की हड्डी टूटी

कामठी रोड रनाला स्थित आदर्श नगर निवासी प्रथमेश मोहन बुरबांदे (16) बुधवार को अपने मित्र से मिलने के लिए कामठी रोड स्थित येरखेड़ा में गया था। शाम करीब 7 बजे वह दोपहिया वाहन क्र.एमएच 40 बीएक्स 6223 से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान ट्रक क्र.एमपी 28 एच 3763 के चालक विनोबा रामेश्वर राउत (38) उमरानाला जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश निवासी ने प्रथमेश को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जबकि प्रथमेश ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। इस चक्कर में हादसा हुआ। हादसे में प्रथमेश के गर्दन की हड्डी टूट गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग उसे निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

Created On :   22 Sept 2023 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story