दबिश: तस्करी का 2160 ग्राम जब्त सोना आग में तपाते ही 450 ग्राम घट गया

तस्करी का 2160 ग्राम जब्त सोना आग में तपाते ही 450 ग्राम घट गया
कतर से लाए नागपुर, एयरपोर्ट पर पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कस्टम्स विभाग ने गत मंगलवार तड़के 3.15 बजे कतर से आए दो युवाआें को नागपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के आरोप में पकड़ा था। आरोपियों से 2160 ग्राम सोना पेस्ट फॉर्म में बरामद किया था। जलाने के बाद यह सॉलिड सोना 1697 ग्राम हो गया। जलाने के बाद 450 ग्राम से ज्यादा सोना कम हो गया। कस्टम विभाग ने दावा किया कि जलाने के बाद पेस्ट फार्म से कितना सोना कम होगा, इसका अंदाजा नहीं रहता।

सूत्रधार का पता नहीं

याद रहे कस्टम्स विभाग ने मो. शाहीद नलबंद (33) हुबली कर्नाटक व पीरबाबा कलंदर बाबूसा सौदागर (38) हंगल कर्नाटक निवासी को सोने के साथ गिरफ्तार किया था। सोना पेस्ट फार्म में था आैर इसकी छह कैप्सूल बनाकर प्राइवेट पार्ट में छिपाई गई थी। तय सुनार को मौके पर लाकर पेस्ट फार्म सोने को जलाया गया आैर उसके बाद यह घटकर 1697 हाे गया। दोनों आरोपी एक-दूसरे को पहचानते हैं। पासपोर्ट व मोबाइल जब्त किया गया, लेकिन आरोपी किसे डिलीवरी देने नागपुर उतरे थे, इसकी जानकारी विभाग के पास नहीं है। कस्टम्स ने मामले की जांच एसआईबी को दी, लेकिन सूत्रधार का पता नहीं चल सका है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया।

Created On :   22 Sept 2023 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story