लापरवाही: उद्घाटन होते ही उखड़ने लगी उड़ानपुल की गिट्‌टी

उद्घाटन होते ही उखड़ने लगी उड़ानपुल की गिट्‌टी
भंडारा रोड से आवागमन बंद कर पूरा कर रहे अधूरा काम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूर्व नागपुर में उड़ानपुल का उद्घाटन हुए केवल 3 दिन ही बीते हैं और अभी से सड़क की गिट्‌टी उखड़ने लगी है। भंडारा रोड से पुल के ऊपर चढ़ते समय आरंभ में ही गिट्‌टी निकली हुई दिखाई दे रही है। कहा जा रहा है कि वाहवाही लूटने के लिए आनन-फानन में उड़ानपुल को शुरू कर दिया गया, हालांकि पुल का अब भी बहुत सा काम बाकी है।

बंद रहेगा मार्ग : गुरुवार को भंडारा रोड की ओर से उड़ानपुल को बंद कर काम किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी मार्ग बंद रह सकता है। इस पुल की पेंटिंग का काम अभी भी अधूरा है, वहीं पुल पर रबर कोटिंग का काम शुरू है, जिसके चलते गुरुवार को भंडारा रोड से आवागमन बंद रखा गया था। नागरिकों का कहना है कि काम पूरा करने के बाद ही मार्ग को आवागमन के लिए शुरू करना चाहिए था। श्रेय लेने के चक्कर में आनन-फानन में मार्ग लोगों के लिए खोल दिया गया। अब मार्ग बंद कर अधूरे काम पूरे किए जा रहे हैं।

Created On :   22 Sept 2023 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story