- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- घर बैठे मिलेगी रेत : जिलाधिकारी
घर बैठे मिलेगी रेत : जिलाधिकारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नई रेत नीति के तहत आम लोगों को 600 रुपए में एक ब्रास रेत उपलब्ध होगी। आम नागरिक घर बैठे रेत खरीदने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। इसके लिए शासन की वेबसाइट उपलब्ध रहेगी। जिलाधीश ने बचत भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि नई रेत नीति के तहत प्रदेश की जनता को रेत की आवश्यकता के लिए वेबसाइट ‘महाखनिज' पर ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रेत सशुल्क परिवहन सुविधा के चलते ऑनलाइन रेत घर पर पहुंचाई जाएगी। रेत की उचित कीमत पर उपलब्धता से अवैध रेत खनन पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। अवैध रेत खनन व रेत चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विजय आनंद, पुलिस उपायुक्त मुम्माका सुदर्शन, अपर जिलाधीश आशा पठान, जिला खनन अधिकारी डॉ. अतुल दोड, कार्यकारी अभियंता अनीता पराते, परिवहन अधिकारी एस.पी. फासे उपस्थित थे।
खरीद सकेंगे 10 ब्रास रेत : जिले में रेत की दर 600 रुपये प्रति ब्रास होगी। जिला खनिज फाउंडेशन 60 रुपए, एसआई शुल्क 16.52 रुपए कुल शुल्क 676.52 रुपए होगा। एक परिवार 10 ब्रास रेत खरीद सकता है। इसके लिए संबंधित परिवार के सदस्य का आधार कार्ड जरूरी होगा। रेत के लिए जिले में 11 डिपो उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के https://mahakhanij.maharashtra.gov.in/home.html वेबसाइट उपलब्ध है। रेत ट्रांसपोर्टरों की सूची और उनके दूरभाष नंबर वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
ऑनलाइन शुल्क भुगतान : रेत खरीदी के लिए पंजीयन बड़ी आसानी से और सुगमता से हो सकेगा। यह रजिस्ट्रेशन मोबाइल, लैपटॉप या अपने सर्विस सेंटर के जरिए किया जा सकता है। शुल्क भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है। इस संबंध में जिलाधीश के समक्ष प्रेजेंटेशन भी किया गया।
तहसील स्तर पर स्टॉक : प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए तहसील स्तर पर रेत उपलब्ध कराई जाएगी। सावनेर उपविभाग के सावनेर 500 ब्रास, कलमेश्वर 300 ब्रास, काटोल 200 ब्रास, नरखेड़ 200 ब्रास में कुल 1200 ब्रास का स्टॉक उपलब्ध होगा। पारशिवनी उपविभाग के पारशिवनी 1500 ब्रास, रामटेक 1500 ब्रास के तहत कुल 3000 ब्रास स्टॉक उपलब्ध होंगे। कामठी उपविभाग मंे कामठी 1000 ब्रास, हिंगाना 500 ब्रास के तहत कुल 1500 ब्रास उपलब्ध होंगे। मौदा उपविभाग में मौदा 500 ब्रास, भिवापुर 500 ब्रास, कुही 500 ब्रास, उमरेड 500 ब्रास के तहत कुल 2000 ब्रास रेत उपलब्ध होगी। जिले में कुल 35 हजार 5 ब्रास रेत का भंडारण उपलब्ध होगा।
Created On :   9 Jun 2023 4:26 PM IST