तीन ट्रक चोर गिरफ्तार , 10.10 लाख रुपए का माल जब्त

तीन ट्रक चोर गिरफ्तार , 10.10 लाख रुपए का माल जब्त
  • कलमना थाने में थी शिकायत
  • गुजरात से आरोपी ग्यासउद्दीन वहाजुद्दीन कुरेशी को दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-1 ने तीन ट्रक चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गयासउद्दीन वहाजुद्दीन कुरेशी, (46), पलसाना, मेघा प्लाजा, सूरत, गुजरात, संजय बाबूलाल बिनकर (40), सुरेंन्द्रगढ़, पांडे आटा चक्की के पास, गिट्टीखदान और अजय चंदनलाल श्रीवास (44), माेतीबाग, भोसलेवाडी, छाेटा साई मंदिर के पास पांचपावली निवासी है। यूनिट ने सबसे पहले आरोपी गयासउद्दीन को चोरी हुए ट्रक के साथ दबोचा। पश्चात गयासउद्दीन की निशानदेही पर उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर 10.10 लाख रुपए का माल जब्त किया है। आरोपियों की खोज में पुलिस ने साइबर सेल के उपनिरीक्षक बलराम झाडोकर का सहयोग लिया।

घटना के समय उपयोग में लाई थी कार

पुलिस के अनुसार हिवरी नगर, नंदनवन निवासी धीरज महेंद्र ठवरे (40) ने कलमना थाने में ट्रक चोरी की शिकायत की थी। धीरज का खुद का 10 चक्का ट्रक एम.एच.-40-वाई.-2711 भरत नगर चाैक, सूर्यनगर, कलमना से 30 मई को रात करीब 1.30 बजे चोरी हो गया था। शिकायत पर कलमना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था। मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीक के आधार पर सूरत, गुजरात से आरोपी ग्यासउद्दीन वहाजुद्दीन कुरेशी को दबोचा। इसके बाद आरोपी संजय बिनकर और अजय श्रीवास को पकड़ा। तीनों आरोपियों से 10 चक्का ट्रक, घटना के समय उपयोग की गई इंडिका कार एम.एच-04-सी.टी.-1021, दाे मोबाइल सहित 10.10 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों को कलमना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यूनिट की पुलिस निरीक्षक शुभांगी देशमुख के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

Created On :   7 Jun 2023 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story