20 रुपए के लिए घोंपा चाकू, घायल अस्पताल में भर्ती

20 रुपए के लिए घोंपा चाकू, घायल अस्पताल में भर्ती
शराब पीने के लिए मांग रहा था पैसे

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शराब पीने के लिए 20 रुपए नहीं दिए तो आरोपी ने एक व्यक्ति को चाकू घोंप दिया। घायल नितीन ब्रिजलाल बौरासी (45) है। घायल की पत्नी अनिता बौरासी (41) की शिकायत पर प्रताप नगर पुलिस ने आरोपी अनिल सुखदेव मेश्राम (42), मानेवाडा चौक बस स्टाप के पास निवासी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

शराब पीने के लिए मांगे पैसे : शारदा नगर, नितनवरे लाॅन के पास, जयताला निवासी अनिता बौरासी ने पुलिस को बताया कि, उनका पति नितीन गत 17 जुलाई को रात करीब 8 से 8.15 बजे के बीच एनआईटी गार्डन, बस स्टाॅप के सामने, रिंग रोड, त्रिमूर्ति नगर में बैठा था। इस दौरान आरोपी अनिल वहां पहुंचा और नितीन से शराब पीने के लिए 20 रुपए मांगने लगा। नितीन ने पैसे देने से इनकार किया, तो अनिल को गुस्सा आ गया और उसने चाकू से नितीन के सीने के पास वार कर दिया। घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। जख्मी नितीन बौरासी को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानेदार मंगेश काले के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक निकम ने आरोपी अनिल मेश्राम को धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

बेलतरोड़ी थाने में दर्ज है हत्या का मामला : पुलिस के अनुसार आरोपी अनिल मेश्राम पर इसके पहले करीब 5-6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें बेलतरोड़ी थाने में हत्या का मामला भी शामिल है। वह किसी रामपाल नामक व्यक्ति की वर्ष 2020 में हत्या कर चुका है। जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह फिर अापराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया। घर में उसकी बूढ़ी मां है। वह रिक्शा चलाकर या फिर कचरा चुनकर जीवन गुजार रहा था।

Created On :   19 July 2023 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story