- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पिता ने मारा थप्पड़, तो घर से भागी...
पिता ने मारा थप्पड़, तो घर से भागी किशोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। फोन पर हमेशा बातें करने वाली किशोरी को पिता ने फटकार लगाई और उसे दो-तीन थप्पड़ मारना इतना बुरा लगा कि, वह गत 3 जुलाई को नाबालिग दोस्त के साथ घर से भाग गई। इन दोनों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने खोज निकाला और दोनों को एमआईडीसी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दोस्त सहित किशोरी को पुलिस ने खोज निकाला : 37 वर्षीय व्यक्ति की 17 वर्षीय बेटी अक्सर फोन पर बात करती थी। यह देख पिता ने उसे फटकारा, लेकिन इसका उस पर कोई असर नहीं हुआ, तो पिता ने उसे दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। इसे लेकर नाराज किशोरी किसी को बिना कुछ बताए घर से चली गई। परिजनों ने काफी तलाश की, जब वह नहीं मिली, तो परिजनों ने एमआईडीसी थाने में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगाकर ले जाने की शिकायत की। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया। क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग के मानव तस्करी विरोधी दस्ते ने संयुक्त जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि, किशोरी अपने नाबालिग मित्र के साथ है। दस्ते ने एमआईडीसी परिसर में खोजबीन की, तो लापता किशोरी राजीव नगर में नाबालिग मित्र के साथ मिली। दस्ते ने दोनों को कार्यालय में ले जाकर पूछताछ की, तब किशोरी ने बताया कि, वह अपनी मर्जी से घर से निकल गई थी। अपने नाबालिग दोस्त के साथ मोरफाटा दरगाह में रातभर कार्यक्रम में घूमती रही। इस मामले में पुलिस को मानव तस्करी का मामला नजर नहीं आया। दस्ते की सहायक पुलिस निरीक्षक रेखा संकपाल के नेतृत्व में दस्ते के कर्मचारियों ने कार्रवाई की।
Created On :   5 July 2023 11:57 AM IST