आफत: ट्रक की केबिन में फंसे श्वान को बचाया

ट्रक की केबिन में फंसे श्वान को बचाया
बारिश से बचने के लिए चढ़ते समय फंसी गर्दन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सक्करदरा में तिरंगा चौक स्थित गणेश नगर में बंद स्थिति में खड़े एक ट्रक में बारिश से बचने के लिये एक मादा श्वान ने ट्रक के निचले हिस्से से चढ़ने का प्रयास किया, तो उसकी गर्दन इंजन के पास वाली जगह में फंस गई। ऐसी स्थिति में वह निकलने के लिए छटपटा रही थी। इस दौरान पास में एक दुकान मालिक रोहित पेटकर का ध्यान श्वान पर गया। उन्होंने उसे श्वान की फंसी हुई गर्दन निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। श्वान दर्द मे तड़प रहा था, काटने की कोशिश कर रहा था। आखिरकार इस श्वान के रेस्क्यू के लिए रोहित युवक ने पर्यावरणप्रेमी युवा कार्यकर्ता पीयूष आकरे, अंकित खलोड़े से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी। पश्चात वे घटनास्थल पहुंचे और स्वप्निल बोधाने (पूर्व पशुकल्याण अधिकारी) को सूचित किया। बोधाने तुरंत घटनास्थल पहुंचे और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद श्वान की फंसी हुई गर्दन को बड़ी सावधानी से बाहर निकाला। बोधाने और उनके सहयोगी अब तक कई पीड़ित पशु-पक्षी, गौवंश, बिल्ली, श्वान, सांप एवं अन्य वन्यजीवों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचा चुके हैं।

Created On :   3 Oct 2023 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story