चलती गाड़ी में चढ़ते समय यात्री फिसला, बची जान

चलती गाड़ी में चढ़ते समय यात्री फिसला, बची जान
आरपीएफ जवान ने दौड़कर खींचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिरकर घायल हो गया। फ्लेटफार्म पर खड़ा आरपीएफ का जवान दौड़कर उसे प्लेटफार्म की ओर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गआ। सुरेंद्र कुमार (44) निवासी हिमाचल प्रदेश अपने परिवार के साथ ट्रेन नंबर 12649 से यशवंतपुर से निजामुद्दीन का सफर कर रहा था। गाड़ी नागपुर स्टेशन पर आने के बाद वह खाने-पीने की चीजें लेने के लिए उतरा था। जब तक वह गाड़ी के पास पहुंचता, ट्रेन चल दी। इस बीच वह दौड़कर गाड़ी में चढ़ने का प्रयास करने लगा, लेकिन पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। इससे पहले की वह गाड़ी के नीचे आता आरक्षक रविंद्र कुमार ने यात्री को देखा और बचाने के लिए दौड़कर यात्री को खींच लिया, इससे यात्री बच गया। यात्री को प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भेजा गया। यात्री अभी ठीक है।

Created On :   6 July 2023 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story