- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डकैती की बना रहे थे योजना, पुलिस ने...
डकैती की बना रहे थे योजना, पुलिस ने 6 को दबोचा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। डकैती की योजना बनाते समय अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 5 के दस्ते ने 6 आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपियों के इस गिरोह को दस्ते ने गश्त के दौरान यशोधरानगर क्षेत्र में झेरॉक्स सेंटर श्री कॉम्प्लेक्स , एनआईटी कॉम्प्लेक्स के पीछे रानी दुर्गावती चौक, संजय गांधीनगर से गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने लाखों की नकदी सहित ड्रग्स भी जब्त किया है।
ड्रग्स व नकदी भी मिली : गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी को छोड़कर बाकी 5 आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों से दो चाकू, पौने 3 ग्राम एमडी ड्रग्स, दो दोपहिया वाहन व 6 मोबाइल फोन सहित 3 लाख 13 हजार 450 रुपए का माल जब्त किया गया।
मिली थी गुप्त सूचना : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूनिट 5 की टीम 14-15 अगस्त की दरमियानी रात 2.50 से 4.40 बजे के दरमियान गश्त कर रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि यशोधरानगर क्षेत्र, झेराॅक्स सेंटर श्री काॅम्प्लेक्स, एन.आई.टी काॅम्प्लेक्स के पीछे रानीदुर्गावती चौक, संजय गांधी नगर में कुछ युवक घातक शस्त्र लेकर बैठे हैं। वह डकैती की फिराक में दिख रहे हैं।
किन-किन को पकड़ा : सूचना के आधार पर दस्ते ने घेराबंदी कर आरोपी जैनुल आबेदीन सलीम कुरैशी (29), मोहम्मद मुजम्मिल आरिफ अहमद कुरैशी (24), हाशिम निसार कुरैशी (25) गड्डीगोदाम, पुलिस चौकी के सामने, अल कुरैशी मस्जिद के बाजू, नागपुर, नावेद अहमद शेख (24) वंजारी नगर झोपडपट्टी, अजनी, नागपुर, आकाश संतोष कटारे (25) प्लाॅट नं. बी/255, एन आई टी क्वाॅर्टर, आनंद नगर, यशोधरा नगर, नागपुर और रमण दामोदर मेश्राम (40) भीमवाडी बौद्ध विहार के पास, संजय गांधी नगर, यशोधरा नगर, नागपुर को धर दबोचा।
आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही पुलिस : आरोपी जैनुल कुरैशी पर यह पहला मामला है, बाकी आरोपियों पर अापराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों का यह गिरोह घातक शस्त्र लेकर डकैती डालने की योजना बना रहा था। इसके पहले ही पुलिस ने सभी को दबोच लिया। आरोपियों पर यशोधरानगर थाने में भादंवि की धारा 399, सहधारा 8(क), 22(ब), 29 एन.डी.पी.एस, 4/25, 135 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
किसने की कार्रवाई : आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन कल्याणकर के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज भोपले, विक्रांत थारकर, उपनिरीक्षक राहुल रोटे, आशीष सिंह ठाकुर, एएसआई राजेश लोही, हवलदार प्रमोद वाघ, गौतम रंगारी, महादेव थोटे, भीमराव बांभल, नायब सिपाही टप्पूलाल चुटे, राजू टाकलकर, सचिन चव्हाण, अमोल भक्ते, आशीष पवार ने कार्रवाई की।
Created On :   17 Aug 2023 12:03 PM IST