गवली गिरोह की मदद से पत्नी व बेटियों को उठाने की धमकी

गवली गिरोह की मदद से पत्नी व बेटियों को उठाने की धमकी
कोर्ट में है तलाक का मामला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गैंगस्टर अरुण गवली गिरोह की मदद से व्यापारी ने खुद के बच्चे और पत्नी को उठाने की धमकी दी है। अंतरजातीय प्रेम विवाह के बाद घरेलू कलह में आए गंभीर मोड़ के बाद आरोपी पति के खिलाफ एट्रॉसिटी एक्ट सहित विविध धाराओं के तहत सदर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पति-पत्नी के बीच तलाक का यह मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है।

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप : पीड़ित 34 वर्षीय महिला है और दाे बेटियों की मां है। करीब बारह साल पहले पीड़िता का सदर छावनी निवासी व्यापारी हितेश अशोक इंगले से अंतरजीय प्रेम विवाह हुआ। शुरुआती दौर में गृहस्थ जीवन ठीक-ठाक चला, लेकिन बाद में छोटी-मोटी बातों को लेकर दांपत्य जीवन में खटास आ गई। पीड़िता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा, तो पीड़िता ने घरेलू हिंसा, तलाक व गुजारा भत्ते के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। इस बीच बेटियों की वजह से दोनों में समझौता हो गया, फिर साथ रहने लगे, लेकिन हितेश के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया और फिर दांपत्य जीवन मंे खटास आ गई। इस दौरान हितेश ने मोहन नगर स्थित अपनी होरीजोन मल्टीसर्विसेंस कंपनी में बच्चियों को 50 प्रतिशत की भागीदारी देने का लालच दिया। बात नहीं बनी, तो जातिसूचक गाली-गलौज कर पत्नी को अपमानित किया।

डराने-धमकाने गवली के साथ फोटो भी दिखाई : इतना ही नहीं, जेल में बंद गैंगस्टर अरुण गवली गिरोह के माध्यम से पत्नी व बेटियोंं को उठाने की धमकी दी और डराने-धमकाने के इरादे से खुद के साथ खिंची हुई गवली की फोटाे दिखाई। पारिवारिक कलह से जुड़े इस मामले को बाद में एट्रॉसिटी एक्ट के तहत दाखिल किया गया है। सहायक उपायुक्त डॉ.अभिजीत पाटील ने इसकी पुष्टि करते हुए मामले की जांच-पड़ताल जारी होने की बात कही है।

Created On :   7 July 2023 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story